9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक नियोजन: 65 हजार पदों के लिए दूसरे फेज की काउंसेलिंग आज से

छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए दूसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इस चरण की काउंसेलिंग 13 अगस्त तक होगी. दूसरे चरण में करीब 65 हजार पदों के लिए काउंसेलिंग की जानी है.

पटना . छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए दूसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इस चरण की काउंसेलिंग 13 अगस्त तक होगी. दूसरे चरण में करीब 65 हजार पदों के लिए काउंसेलिंग की जानी है.

दो अगस्त को केवल नगर निकायों के लिए काउंसेलिंग करायी जायेगी. नगर निकायों के लिए होने वाली यह काउंसेलिंग वर्ग छह से आठ के लिए जिला मुख्यालय पर सामाजिक विज्ञान विषय की होगी.

खास बात यह होगी कि इस बार सामाजिक विज्ञान विषय के लिए अलग से एक दिन दिया गया है, क्योंकि करीब 50% अभ्यर्थी अकेले इस विषय के लिए हैं. अब तक सभी विषयों की एक साथ काउंसेलिंग करायी जाती थी.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक काउंसेलिंग के दौरान प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से संचालित किया जा रहा कंट्रोल रूम चालू रहेगा. ऑनलाइन विशेषकर यू-ट्यूब के जरिये मॉनीटरिंग जारी रहेगी.

इस चरण में पहले चरण में आयी कठिनाइयों से सीख लेते हुए शिक्षा विभाग ने कई सावधानियां बरते जाने के लिए शिक्षा जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया गया है.

इसका रखें ध्यान

  • तय समय सीमा में जिन नियोजन इकाई ने मेधा सूची जारी कर दी है, केवल उन्हीं लिए होगी काउंसेलिंग.

  • पहले चरण में जिन नियोजन इकाइयों की काउंसेलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी, उनकी काउंसेलिंग उसी शर्त पर होगी कि वहां अंतिम मेधा सूची प्रकाशित हुई हो.

  • अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होने की शर्त पर ही वहां भी काउंसेलिंग करायी जा सकेगी, जहां चयन सूची में गड़बड़ी पाये जाने पर काउंसेलिंग प्रक्रिया रद्द या स्थगित कर दी गयी थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें