पटना. लोजपा पारस गुट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा न चिराग पासवान की है और ना ही हमारी है, यह पार्टी स्वर्गीय रामविलास पासवान की है. जिन्होंने सपना देखा था कि जिस घर में भी अंधेरा है वहां चिराग जलाना है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को भी समझना चाहिए कि हम लोग एक ही परिवार के हैं और कहीं बातचीत होनी चाहिए. प्रिंस ने यह भी कहा कि भाई के लिए प्यार कभी कम नहीं होता लेकिन चिराग पासवान को भी यह हालात क्यों उत्पन्न हुई इसपर विचार करनी चाहिए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद प्रिंस राज ने ये बातें कही.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे बेहतर काम कर रहे हैं, हम एनडीए के पार्ट हैं और हम लोगों का उनको पूरा समर्थन है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रिंस पासवान ने कहा कि जातिगत आधार पर जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को योजना में कितनी हिस्सेदारी होनी चाहिए इस पर भी चर्चा होनी चाहिए. लोजपा की पूर्व कार्यकर्ता भारतीय पासवान पर मामला दर्ज कराने पर उन्होंने कहा कि हमने भी मामला दर्ज करा दिया है और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल मामला कोर्ट में है, इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं किया जा सकता. जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बनाये जाने के मुद्दे पर प्रिंस पासवान ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ललन सिंह जी काफी अच्छे व्यक्ति हैं.