21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे राज्यों के शराब कारोबारियों ने बिहार में पसारे पांव, दबोचे जा रहे तस्करी में लिप्त बड़े व्यवसायी

बिहार में हो रही शराब तस्करी में अब दूसरे राज्यों के बड़े शराब कारोबारी भी शामिल हो रहे हैं. बीते तीन चार माह में दूसरे राज्यों के शराब कारोबारियों की संलिप्तता बिहार शराब तस्करी में बढ़ी है. शनिवार को मद्य निषेध की मुख्यालय टीम ने हरियाणा के दो शराब कारोबारी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

बिहार में हो रही शराब तस्करी में अब दूसरे राज्यों के बड़े शराब कारोबारी भी शामिल हो रहे हैं. बीते तीन चार माह में दूसरे राज्यों के शराब कारोबारियों की संलिप्तता बिहार शराब तस्करी में बढ़ी है. शनिवार को मद्य निषेध की मुख्यालय टीम ने हरियाणा के दो शराब कारोबारी संजय तनवर और अंग्रेज सिंह को हरियाणा के गुड़गांव व कैथल से गिरफ्तार किया है.

शनिवार सुबह दोनों की हुई गिरफ्तारी

दोनों की गिरफ्तारी शनिवार को सुबह की गयी और दोपहर बाद उन्हें पटना लाया गया. मद्य निषेध के एसपी ने बताया कि संजय तनवर हरियाणा का बड़ा शराब कारोबारी है. इसके पास गुड़गांव में दो शराब की दुकानों के अलावा करनाल व गुड़गांव में भी पार्टनर शीप में एक-एक शराब का ठेका है. बिहार में इस पर गोपालगंज के कुचायकोट थाना में शराब तस्करी का मामला दर्ज है. वहीं, अंग्रेज सिंह भी बड़ा शराब कारोबारी है. मद्य निषेध के एसपी ने बताया कि इस पर भी कैमूर के दुर्गावती थाना में शराब तस्करी का कांड दर्ज है.

अब तक दूसरे राज्यों के 15 कारोबारी गिरफ्तार :

बिहार पुलिस व मद्य निषेध की टीम ने इस वर्ष में अब तक 15 दूसरे राज्यों के शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर बिहार में शराब तस्करी करने या करवाने का आरोप है और राज्य के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं. खास बात यह है कि इसमें से अधिकांश हरियाणा के शराब कारोबारी हैं.

Also Read: पटना: नये बस अड्डे पर पहुंचने में यात्रियों के छूट रहे पसीने, मनमाना किराया देकर जाना पड़ रहा बैरिया बस स्टैंड
तस्करों की सूची जारी की गयी

शनिवार को बिहार मद्य निषेध की टीम की ओर से दूसरे राज्यों के गिरफ्तार तस्करों की सूची जारी की गयी. इसमें पांच हरियाणा के शराब सप्लायर हैं. पांच झारखंड के सप्लायर हैं. तीन पश्चिम बंगाल के सप्लायर हैं, जबकि शेष यूपी के शराब सप्लायर हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें