Heavy Rain In Jharkhand, रांची/हजारीबाग/रामगढ़/गिरिडीह (अनिल/रामशरण/सुरेंद्र /शंकर/कुमार गौरव) : झारखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक तरफ जहां भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और डैम के फाटक खोले गये हैं, वहीं रांची के तमाड़ में बामलाडीह पुल टूट गया.
पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रांची का गेतलसूद डैम लबालब भर गया. शनिवार रात दो बजे के करीब गेतलसूद डैम के पांच रेडियल गेट को खोल दिया गया. पिछले 24 घंटा में गेतलसूद डैम में दस फीट पानी बढ़ गया है. फिलहाल गेतलसूद डैम का जलस्तर 34.20 आरएल फीट है. गेतलसूद डैम का जलस्तर 35 फीट पर डेंजर जोन में आ जाता है. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार व कनीय अभियंता वीरेन्द्र प्रसाद लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
Also Read: झारखंड में कब तक होगी बारिश, कैसी है Monsoon की स्थिति, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमानबारिश से हुंडरू फॉल जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिससे हुंडरू फॉल की सीढ़ियों के ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं सीढ़ी व गार्डवाल पूरी तरह बह गया. वहीं क्षेत्र के कुटे में दस लोगों का घर गिर जाने से लोग अपना सामान लेकर दूसरे के घरों में शरण ले रहे हैं.
Also Read: झारखंड में मूसलाधार बारिश से गिरा खपरैल घर, दो भाइयों की मौत, घायल मां-पिता का चल रहा इलाज, मां की हालत नाजुकहजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड में पिछले 72 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार की सुबह फुरुका नदी का पानी पुराने पुल के करीब एक फीट ऊपर बह रहा था. इससे तिउज फुरुका के बीच आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. कई गांवों के दर्जनों घर बारिश में धंस गये. घर के अंदर पानी जमा होने के कारण सभी परिवार दूसरे घर में शरण लिए हुए हैं. मुखिया नंदकिशोर राम ने इसकी सूचना बीडीओ, सीओ एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को देकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है. खेतों में पानी लबालब भर जाने से धान रोपनी कार्य भी किसान नहीं कर पा रहे.
Also Read: सरायकेला में बेहोश मिले जमशेदपुर के कपड़ा व्यापारी की टाटा मोटर्स अस्पताल में मौत, डॉक्टरों ने बतायी ये वजहहजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित सूर्य मंदिर के पास हरधारा नदी का डायवर्सन नदी की तेज धार से टूट गया. हावड़ा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि डायवर्सन के एक फीट ऊपर से पानी बह रहा है. इससे लोगों का आवागमन ठप रहा.
Also Read: झारखंड में मूसलाधार बारिश से बिजली व्यवस्था बेपटरी, हजारीबाग में 48 घंटे से ब्लैकआउटरामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर में शनिवार को भैरवी नदी व दामोदर नद में बाढ़ आ गयी. जिस कारण यहां के सैकड़ों दुकानें जलमग्न हो गयीं. मंदिर का मुख्य द्वार मुंडनशाला, यात्री टॉवर, क्यू कॉम्प्लेक्स, चौधरी धर्मशाला, तांत्रिक घाट बाढ़ का पानी में डूब गया है. भैरवी नदी में बनी छिलका पुलिया बाढ़ के पानी में समा गया है.
Also Read: झारखंड के बोकारो में कोनार डैम से पानी छोड़ने से इंटक वेल धंसा, विधायक ने किया जांच का आग्रहदामोदर का जलस्तर धीरे-धीरे और बढ़ रहा है. भैरवी नदी के किनारे-किनारे जितनी भी फूल प्रसाद और मनिहारी दुकाने हैं, सभी डूब गयी हैं. उधर, गोला, चितरपुर व दुलमी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई लोगों के कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. कई लोगों के घरों में बारिश का पानी भी घुस गया है. चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने कहा है कि मूसलाधार बारिश होने से दामोदर नद और भैरवी नदी का पानी बढ़ रहा है. जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने लोगों से नदी के समीप नहीं जाने की अपील की है.
रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने बताया कि शुक्रवार से ही दामोदर-भैरवी का जलस्तर लगातर बढ़ रहा है. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की है. वहीं, रजरप्पा निवासी सह समाजसेवी जगदीश महतो ने कहा कि पिछले कई वर्षों बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है. बाढ़ के कारण यहां के दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से दुकानदारों को हुई क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.
Also Read: झारखंड के भैरवी और दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, रजरप्पा मंदिर परिसर में भरा पानी | VIDEOगिरिडीह के बगोदर में भी भारी बारिश का असर दिखा. हरिहर धाम मंदिर के किनारे यमुनिया नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra