पालकोट : वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान कराने के नाम पर दो हजार रुपये व देहाती मुर्गा मांगने का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद खबर का असर हुआ है. प्रखंड प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. वहीं वृद्ध महिला की बंद वृद्धावस्था पेंशन चालू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. वहीं किस कर्मी द्वारा पैसा व देहाती मुर्गा मांगा गया था.
उसकी पहचान करने के लिए बीडीओ ने वृद्ध महिला को ब्लॉक ऑफिस बुलाया था. अभी पहचान नहीं हुई है. बीडीओ खुद इसकी जांच कर रहे हैं. यहां बता दें कि पालकोट प्रखंड की नाथपुर पंचायत स्थित डहूडांड़ खूंटीटोली की वृद्ध महिला सोवड़ी उरांइन ने बीडीओ विजयनाथ मिश्रा से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
बीडीओ ने वृद्ध महिला का सारा कागजात देखते हुए अपने सहयोगियों को वृद्ध महिला को वृद्धा पेंशन दिलाने की बातें कही. वृद्ध महिला से दो हजार रुपये व एक देहाती मुर्गा मांगा गया था. इस पर बीडीओ ने कहा कि मेरे कार्यालय में वैसे लोगों की जगह नहीं है. वैसे लोगों को मैं पहचान कर प्रखंड कार्यालय से बाहर भेज दूंगा.