हंटरगंज. नावाडीह गांव के 92 वर्षीय गिरधारी साव को आजतक वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिला. प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला है. गिरधारी 10 साल से मुखिया व प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैंं, लेकिन आज तक कोई लाभ नहीं मिला.
उन्होंने कई बार प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासबुक की छायाप्रति व वृद्धावस्था पेंशन का फॉर्म जमा किया है. उन्होंने बताया कि सभी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. पेंशन नहीं मिलने से जीवनयापन करने में दिक्कत हो रही है.
गिरधारी साव ने कहा कि उनका पोता अमरनाथ साव उर्फ मन्ना गया में मजदूरी कर हमारा भरण पोषण कर रहा है. उन्होंने उपायुक्त से वृद्धावस्था पेंशन व पीएम आवास दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा है कि हुजूर 92 साल उम्र होय गेलक है, अब कब पेंशन देबे.