12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं फायर बिग्रेड गाड़ी की तैनाती पुलिस पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक में कोविड 19 के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों की सीमित उपस्थिति एवं सामाजिक दूरी के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया गया. सुबह नौ बजे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस अवसर पर जिला सशस्त्र बल की छह टुकड़ी परेड में भाग लेगी.

विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं फायर बिग्रेड गाड़ी की तैनाती पुलिस पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्य समारोह के दिन अलबर्ट एक्का मैदान में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

स्टेडियम में सामाजिक दूरी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही गयी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. मंच एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था, सफाई, शराब बंदी, पेयजल व्यवस्था सहित गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन का लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. 13 अगस्त को फाइनल परेड अभ्यास किया जायेगा.

इस मौके पर सर्पदंश की तुरंत सूचना देने वाले व्यक्ति, सफाई कर्मी, कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति, डिजिटाइजेशन में बेहतर कार्य करने वाले एवं विभाग अन्तर्गत कार्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा. हॉकी खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी या कोच को माइकल किंडो मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज, उपविकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य, पुलिस पदाधिकारी के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें