16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मॉनसून सक्रिय, मगध में भारी बारिश के आसार, ठनका गिरने की आशंका

प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. प्रदेश में सामान्य से अच्छी बारिश, विशेषकर दक्षिणी बिहार में ठनका और भारी बारिश के आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी किया है.

पटना. प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. प्रदेश में सामान्य से अच्छी बारिश, विशेषकर दक्षिणी बिहार में ठनका और भारी बारिश के आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी किया है.

आइएमडी ने कहा कि मॉनसून के दौरान ठनके की आशंका के मद्देनजर नागरिक विशेष सतर्कता बरतें. आइएमडी के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को समान्य से अधिक बारिश औसतन 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

बिहार में करीब आधा दर्जन स्थानों पर भारी बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. गोगरी और खगड़िया में 100 मिलीमीटर, रजौली, नवादा में 90-90 मिलीमीटर, गौरुआ और वैशाली में 80-80 मिलीमीटर और पटना सहित कुछ अन्य जिलों में 70-70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार शाम तक 582 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल बिहार में मानसून औसत से बेहतर रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें