16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HDFC बैंक के ग्राहक अब बिना डेबिट कार्ड के ATM कर सकेंगे पैसों का ट्रांजेक्शन, जानिए कैसे?

लेनदेन करने के लिए सबसे पहले जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं यानी बेनिफिशियरी को एचडीएफसी की नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा.

HDFC Bank cardless withdrawal : क्या आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी एचडीएफसी बैंक के किसी भी एटीएम से अपने चहेतों को पैसा भेज सकते हैं. बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को सूचना देते हुए कहा कि उसके ग्राहक अब बिना कार्ड के भी बैंक के किसी भी एटीएम से लेनदेन भी कर सकते हैं. बैंक ने दावा किया है कि यह सुविधा ग्राहकों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से नकदी निकासी और लेनदेन करने में सक्षम बनाती है.

कैसे करें ट्रांजेक्शन?

  • लेनदेन करने के लिए सबसे पहले जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं यानी बेनिफिशियरी को एचडीएफसी की नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा.

  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बेनेफिशयरी को एसएमएस के जरिए 4 डिजिट का और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी.

  • इसके अगले स्टेप में बेनेफिशयरी को एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर ‘कार्डलेस कैश’ का विकल्प चूज करना होगा.

  • अब बेनिफिशयरी को एटीएम मशीन में अपना ओटीपी, मोबाईल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी के अलावा अमाउंट एंटर करना होगा.

  • इसके बाद बेनिफिशयरी को आसानी से बिना कार्ड के एटीएम मशीन से रकम मिल जाएगी.

नकदी निकासी चौबीसों घंटें वैध

एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड के नकदी निकासी का अनुरोध 24 घंटे की अवधि के लिए वैध होती है. 24 घंटे के के भीतर अगर नकदी की निकासी नहीं की जाती है, तो रकम अपने आप बैंक खाते में चली जाएगी. बता दें कि इस सुविधा के तहत ग्राहक एक दिन में कम से कम 100 रुपये से लेकर अधिकतम 10,000 रुपये की नकदी निकासी कर सकते हैं.

महीने में 25 हजार तक निकासी मान्य

इसके साथ ही, एम महीने में कुल 25 हजार रुपये तक की रकम निर्धारित की गई है. यानी कि एक महीने में बिना किसी डेबिट कार्ड के कोई भी ग्राहक एटीएम मशीन से 25 हजार रुपए तक ही निकाल सकेंगे. हालांकि, यह बात दीगर है कि ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक लेनदेन पर 25 रुपये की वसूली की जाती है.

Also Read: 1 अगस्त के बाद ATM से पैसा निकालना पड़ेगा भारी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा महंगा, जानिए कैसे?

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें