राहुल गांधी ने आज किसान बिल और किसानों के कर्ज को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मित्रों का कर्ज माफ कर सकते हैं अन्नदाता का क्यों नहीं ? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में आवाद बुलंद करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘जब मित्रों का कर्ज़ माफ़ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यूँ नहीं? किसानों को कर्ज़-मुक्त करना मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं है. ये सरासर अन्याय है.
Also Read: Pegasus Spyware: राहुल गांधी की विपक्षी दलों के साथ बैठक, सदन में तेज होगी जांच की मांग
यह मुद्दा तब निकला जब लोकसभा में वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने बताया था कि देश के किसानों पर 16.80 लाख करोड़ रुपए का कृषि कर्ज बकाया है. तमिलनाडु में करीब 1.64 करोड़ किसानों के खातों पर 1.89 लाख करोड़ का कृषि कर्ज बकाया है.
सरकार ने उस दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि वह किसानों का ऋृण माफ करने को लेकर अभी विचार नहीं कर रही है. कांग्रेस इस मामले को अब देश के उद्योगपतियों के कर्ज माफी और दूसरे फैसलों से जोड़कर देख रही है.
किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी मुखर है. किसानों के तीनों कृषि कानून वापस करने की मांग का राहुल गांधी ने पुरजोर समर्थन किया था. किसानों की मांग का समर्थन करते हुए वह ट्रैक्टर लेकर लोकसभा पहुंच गये थे. अब किसानों के ऋृण माफी को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
दूसरी तरफ किसान कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली के जंतर मंतर में भी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और विपक्षी दलों से लोकसभा में इस मांग का समर्थन करने और सरकार के सामने इसकी वापसी की मांग रखने की अपील की थी. किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और अब भी अपनी मांग पर अड़े हैं.