गढ़वा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, गढ़वा जिला परिषद की बैठक जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला के आवास पर मंगलवार को श्रीराम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य परिषद के फैसलों की रिपोर्टिंग करते हुए जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि देश में किसानों का आंदोलन जारी है.
साथ ही बड़े पैमाने पर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हुई वृद्धि के कारण महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि भाकपा झारखंड विधानसभा के सीटों की संख्या 150 करने के लिए आंदोलन करेगी. साथ ही वह सरकार से कॉरपोरेट टैक्स को फिर से 35 प्रतिशत करने की मांग करते हैं.
उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले से बालू की तस्करी रोकने, हाल सर्वे खतियान को रद्द करने, बिजली आपूर्ति में सुधार करने तथा खदान खोलने की मांग को लेकर आगामी एक सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पार्टी प्रदर्शन करेगी. बैठक में एक अगस्त से इसके लिये जनसंपर्क अभियान चलाने तथा आगामी 30 जुलाई को भाजपा विरोधी दलों के जिलाध्यक्ष व सचिवों की बैठक रमना में जिला परिषद के डाक बंगला में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही बैठक में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही से परचा के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के संबंध में पूछने का निर्णय लिया गया. बैठक में देवीदयाल मेहता, रामनाथ उरांव, विद्या पासवान एवं खलील खां उपस्थित थे.