Sahibganj News, Rupa Tirkey Suicide Case Latest Update साहिबगंज : साहिबगंज के महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सह झारखंड हाई कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस बीके गुप्ता सोमवार को हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंचे. वे यहां नया परिसदन में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत प्रकरण में पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गये 56 गवाहों का बयान दर्ज करने पहुंचे थे.
पर केवल 15 गवाह ही परिसदन में उपस्थित होकर अपना बयान को दर्ज कराया. बाद में आयोग के अध्यक्ष सह रिटायर्ड जस्टिस बीके गुप्ता दिवंगत रूपा तिर्की के सरकारी आवास का भी जायजा लिया, जहां बीते तीन मई की रात को उनका शव फंदे से लटकता पाया गया था. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि बीते 26 जून को जांच आयोग की पहली बैठक रांची में हुई थी.
56 गवाहों का बयान दर्ज करना था. सभी गवाहों को इसके लिए नोटिस भेजी गयी थी. लेकिन मात्र 15 गवाह ही उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करवाए. बयान दर्ज कराने वाले गवाहों में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर मोहन पासवान, डॉ रणविजय, डॉ इकबाल अंसारी के अलावा रूपा तिर्की के रिश्तेदार सुमन खलखो, एक हाउसवाइफ, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. जस्टिस बीके गुप्ता ने बताया कि यहां से लौटकर रांची में मीटिंग की जायेगी. वहां तय किया जायेगा कि शेष बचे गवाहों को रांची बुला कर उनका बयान रिकॉर्ड कराया जाये या फिर साहिबगंज में बयान दर्ज कराने का एक मौका और दिया जाये.
पुलिस अवर निरीक्षक महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के बाद जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रूपा के क्वार्टर को सील किया गया था. सोमवार को सरकार द्वारा गठित जांच आयोग की टीम के लिए मजिस्ट्रेट संजय प्रसाद की उपस्थिति में व थाना प्रभारी सुनील कुमार द्वारा सील कमरे के ताला को खोला गया. इसके बाद आयोग के मुखिया सेवानिवृत्त चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद पुन: कमरे को मजिस्ट्रेट ने सील कर दिया.
Posted By : Sameer Oraon