24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में संविदाकर्मियों की नियुक्ति का रास्ता साफ, अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर के 1400 पदों पर है नियुक्ति

मामला 15वें वित्त आयोग के कार्य के लिए संविदा पर कनीय अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायक की नियुक्ति से संबंधित है. इनकी नियुक्ति अभी लटकी हुई है. करीब 1400 पदों पर नियुक्ति होनी है. सरकार ने नियुक्ति के लिए कई शर्तें रखी थीं.

Job In Jharkhand Contract Basis रांची : राज्य की पंचायतों में संविदा कर्मियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. अबकी इनकी नियुक्ति परीक्षा के आधार पर होगी. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मिल गयी है. अब पंचायती राज विभाग के पास यह मामला है. विभाग इसके लिए परीक्षा की तिथि तय करेगा. फिर नियुक्ति की जायेगी.

मामला 15वें वित्त आयोग के कार्य के लिए संविदा पर कनीय अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायक की नियुक्ति से संबंधित है. इनकी नियुक्ति अभी लटकी हुई है. करीब 1400 पदों पर नियुक्ति होनी है. सरकार ने नियुक्ति के लिए कई शर्तें रखी थीं. साथ ही यह तय किया था कि 14वें वित्त आयोग में जिन संविदा कर्मियों ने काम किया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 15वें वित्त आयोग के कार्यों के लिये

रखा जाये. सारी शर्तों को पूरा करने के बाद उनकी नियुक्ति का मामला परीक्षा को लेकर अटक गया था. विभाग ने परीक्षा के लिए तिथि रखी थी, लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी. बाद में पंचायती राज विभाग ने ऑफलाइन परीक्षा लेने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मांगी थी.

विभाग से कहा गया था कि सारे जिलों में अलग-अलग परीक्षाएं लेनी हैं. हर जिले में कई सेंटर होंगे, जहां कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षा ली जा सके.

नहीं हो पा रहा है विकास कार्य :

पंचायतों में इन कर्मियों के नहीं रहने की वजह से विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. खास कर 15वें वित्त आयोग की राशि खर्च नहीं हो पा रही है, क्योंकि विकास योजनाओं में इंजीनियरों की भूमिका अहम है. वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखा सहायक भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि योजनाओं को कंप्यूटर पर चढ़ाने से लेकर उसके लेखा-जोखा का काम इनके ही जिम्मे है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें