कोलकाता (मनोरंजन सिंह): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिला के विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत केष्टोपुर के वीआईपी रोड के पास स्थित शतरूपा पल्ली इलाके की झोपड़पट्टी में शनिवार रात तड़के करीब तीन बजे जोरदार विस्फोट हुआ. इसके बाद भयावह आग लग गयी. देखते ही देखते 35 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं.
घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंचीं. दमकल विभाग ने दो रोबोट की भी मदद ली. तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक करीब तीन दर्जन झोपड़ियां खाक हो चुकीं थीं. आग बुझाने की कोशिश में दो दमकलकर्मी और चार अन्य जख्मी हो गये. सूचना मिलने के बाद राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे. झोपड़पट्टी के लोगों को राहत का आश्वासन दिया है.
गैस सिलिंडर में हुए विस्फोट की वजह से लगी आग में इलाके के चार लोग जख्मी हो गये हैं. घायलों में बिप्लव उर्फ बुचन सेनगुप्ता (43), सैफुल मंडल (29), विधान वैद्य उर्फ खोखन (29) और पिंटू बाला (32) है. इनमें सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात छोड़ दिया गया, जबकि बिप्लव बैद्य की स्थिति गंभीर देख विधाननगर अस्पताल से एनआरएस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.
Also Read: कोलकाता में पूर्व रेलवे के मुख्यालय में भीषण आग पर बंगाल में शुरू हुई सियासत
आग बुझाने के दौरान सिलिंडर फटने से दो दमकलकर्मी घायल हो गये हैं. उनके हाथ जल गये. उन्हें इलाज के लिए चार्नक हॉस्पिटल में ले जाया गया. बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी. प्रारंभिक अनुमान है कि सिलिंडर फटने के कारण ही आग लगी है.
तड़के तीन बजे के करीब विस्फोट हुआ. थोड़ी देर बाद केष्टोपुर के शतरूपा पल्ली निवासियों की नींद खुली, तो देखा कि इलाके में आग लगी है. देखते ही देखते आग में 35 झोपड़ियां समा गयीं. झोपड़ी में कई खाने के स्टॉल और एक साइकिल गैरेज भी था. इसके अलावा, कई झोपड़ियों में रहने वाले लोग थे. स्थानीय लोगों का दावा है कि एक खाने की दुकान में सिलिंडर फट गया और आग झोपड़पट्टी में फैल गयी. लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी.
पहले दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिर एक-एक करके कुल 15 गाड़ियां पहुंचीं. दो रोबोट भी भेजे गये. बताया जाता है कि शतरूपा इलाके में 50 से अधिक झोपड़ियों में से 35 से अधिक जलकर मलबे में तब्दील हो गये हैं. झोपड़ी में साइकिल की दुकान में रखी कई साइकिलें जलकर राख हो गयीं. फर्नीचर की दुकानें, चाय की दुकान और सैलून सभी जलकर खाक हो गयीं. कुछ निवासियों ने कहा कि उनकी आलमारी में कुछ कीमती सामान भी जल गये हैं.
Also Read: Bengal News: कोलकाता में चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Posted By: Mithilesh Jha