21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays : जुलाई के अंतिम सप्ताह में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लीजिए अपना काम

आरबीआई के आदेश के अनुसार, जुलाई के महीने में बैंकों के लिए केवल तीन और छुट्टियां अभी बाकी बची हुई हैं. हालांकि, पूरे जुलाई के महीने में बैंकों में कुल 15 दिनों की छूट्टी थी.

Bank Holidays in July : अगर आपको अपने बैंक में कोई जरूरी काम है और उसे अभी तक आपने नहीं निपटाया है, तो सचेत हो जाएं. जुलाई का महीना अब समाप्त होने वाला है और इस महीने के बाकी बचे दिनों यानी अंतिम सप्ताह में देश के बैंक दो दिन बंद रहेंगे. ऐसी स्थिति में आप अब अपना जरूरी काम नहीं किए हैं, तो उसे जल्द ही निपटा लें. कहीं ऐसा न हो कि बैंक बंद होने की वजह से आपका जरूरी काम अटक जाए.

जुलाई में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के आदेश के अनुसार, जुलाई के महीने में बैंकों के लिए केवल तीन और छुट्टियां अभी बाकी बची हुई हैं. हालांकि, पूरे जुलाई के महीने में बैंकों में कुल 15 दिनों की छूट्टी थी. बैंकों में अवकाश राज्यवार धार्मिक और त्योहारों की छुट्टियों पर आधारित थे. भले ही, यह छुट्टी पूरे भारत में लागू नहीं थी, लेकिन कुछ खास तारीखों पर कुछ राज्यों के लिए ही छुट्टियां निर्धारित की गई थीं. आरबीआई द्वारा जारी आधिकारिक सूची के अनुसार, सभी तारीखों पर सभी बैंकों की छुट्टियों में एकरूपता नहीं थी.

जुलाई के अंतिम सप्ताह में 2 दिन अवकाश

अब जबकि जुलाई 2021 समाप्त होने के कगार पर है, तो बैंकों में छुट्टियां भी कम ही होंगी. आरबीआई की ओर से जुलाई महीने के लिए बनाई गई सूची के अनुसार अंतिम सप्ताह के दौरान देश के बैंकों में दो दिन अवकाश रहेंगे. इसमें 25 जुलाई यानी रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 31 जुलाई शनिवार को अगरतला में केर पूजा को लेकर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

जुलाई में इतने दिन बंद रहे बैंक

  1. 4 जुलाई 2021 : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

  2. 10 जुलाई 2021 : दूसरा शनिवार (साप्ताहांत अवकाश)

  3. 11 जुलाई 2021 : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

  4. 12 जुलाई 2021 : सोमवार (रथयात्रा की छुट्टी)

  5. 13 जुलाई 2021 : मंगलवार (भानु जयंती गंगटोक)

  6. 14 जुलाई 2021 : बुधवार (द्रुकपा सेची गंगटोक)

  7. 16 जुलाई 2021 : गुरुवार (हरेला पूजा देहरादून)

  8. 17 जुलाई 2021 : शनिवार (यू तिरोत सिंग डे, खर्ची पूजा अगतला, शिलॉन्ग)

  9. 18 जुलाई 2021 : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

  10. 19 जुलाई 2021 : सोमवार (गंगटोक में अवकाश)

  11. 20 जुलाई 2021 : मंगलवार (बकरीद जम्मू, तिरुवनंतपुरम)

  12. 21 जुलाई 2021 : बुधवार (बकरीद)

  13. 24 जुलाई 2021 : चौथा शनिवार (साप्ताहांत अवकाश)

  14. 25 जुलाई 2021 : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

  15. 31 जुलाई 2021 : शनिवार (केर पूजा, अगरतला)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें