14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘फुकरे 3’ की शूटिंग इस महीने से होगी शुरू निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा ने किया खुलासा

फुकरे और फुकरे रिटर्न्स फेम निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज चुट्जपाह के लेखक है.इस वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी में अपनी शुरुआत की है. मृगदीप की यह सीरीज मौजूदा समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया की प्रासंगिकता को दर्शाती है.

‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ फेम निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज चुट्जपाह के लेखक है. इस वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी में अपनी शुरुआत की है. मृगदीप की यह सीरीज मौजूदा समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया की प्रासंगिकता को दर्शाती है. मृगदीप बताते हैं कि यह सीरीज स्लाइस ऑफ इंटरनेट हैं. 5 से 6 सीरीज में किरदार हैं जिनकी ज़िन्दगी में इंटरनेट अहम भूमिका निभा रहा है.

वैसे ये कहानी सिर्फ इन छह लोगों की नहीं है बल्कि आपकी और मेरी हम सबकी है. सीरीज देखते हुए हर कोई इससे जुड़ाव महसूस करेंगे यही इस सीरीज की खासियत है. मृगदीप ये भी बताते हैं कि लेखक अमित का यह आईडिया था जो उन्हें भी बहुत पसंद आया. जिसके बाद उन्होंने उसके साथ मिलकर सीरीज की कहानी लिखी. वेब सीरीज का फॉरमेट उनके लिए नया ज़रूर था लेकिन इतना भी चुनौतीपूर्ण नहीं था क्योंकि वह आखिरकार हैं तो लेखक ही.

इस वेब सीरीज में फुकरे फेम वरुण शर्मा और मनजोत सिंह अभिनय करते नज़र आ रहे हैं. उनकी मौजूदगी पर मृगदीप कहते हैं कि जब वो स्क्रिप्ट लिख रहे थे तो उन्हें नहीं पता था कि वे कास्ट होंगे लेकिन जब उन्होंने वरुण और मनजोत को देखा तो उन्हें खुशी हुई. उन्हें यकीन है कि ये दोनों एक्टर एक बार फिर अपने एक्टिंग से किरदार को और खास बना देंगे.

वे किरदार को बखूबी समझते हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट होती है. जिससे दृश्य और खास बन जाता है. इस बात के साथ मृगदीप यह भी जोड़ना नहीं भूलते हैं कि उन्हें नवोदित कलाकारों के साथ काम करने में कभी भी परेशानी नहीं रही हैं. फुकरे में पूरी कास्ट नयी थी. अपने साथ वह निर्देशक लव रंजन का भी नाम लेते हैं कि उन्होंने भी हमेशा नए चेहरों को मौका दिया है.

लेखक औऱ निर्देशक मृगदीप ओटीटी पर सेंसरशिप पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि सेंसरशिप से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कोई भी दृश्य या संवाद क्यों कहा गया है. उसके पूरे सार को समझने की ज़रूरत है बस किसी एक संवाद की एक लाइन उठाकर हंगामा करना सही नहीं है. मृगदीप आगे कहते हैं कि एक लेखक के तौर पर दिमाग में ये बात चलती रहती है कि कहीं ये चीज़ या संवाद से किसी को ठेस तो नहीं पहुँचाएगी जो क्रिएटिविटी के लिए अच्छी बात नहीं है.

Also Read: 14 Phere Movie Review: कमजोर क्लाइमेक्स इस पारिवारिक फ़िल्म को औसत कर गया..

मृगदीप से बातचीत हो और फुकरे थ्री पर बातचीत ना हो ये भला कैसे मुमकिन हैं. रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, अली फजल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी स्टारर फुकरे थ्री इस साल की फरवरी में शूटिंग पर जानेवाली थी. फ़िल्म से जुड़ी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म की शूटिंग में भी ब्रेक लग गया.

फ़िल्म के शूटिंग की जानकारी देते हुए लेखक निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा बताते हैं कि फिलहाल इसमें समय जाएगा. हम इस साल के अंत में शूटिंग फ्लोर पर जाएंगे क्योंकि हम किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. हमारे पूरी टीम वैक्सीनेट हो जाए उसके बाद ही हम शूटिंग शुरू करेंगे. शायद साल के अंत तक हम शूटिंग फ्लोर पर जाए. मृगदीप इस बात को कहने के साथ इसकी भी जानकारी देते हैं कि उनकी फिल्म की शूटिंग इस बार भी दिल्ली और मुम्बई में ही होगी जैसे बाकी के दोनों सीक्वल फिल्मों में हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें