20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DGP के पड़ोस में रह रहे बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के बंगले में चोरी, चांदी का कटोरा और कैश गायब

राजधानी पटना में चोरों के हौसले अब बुलंद हो चुके हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार भाजपा के कद्दावर नेता व राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रहे डॉ प्रेम कुमार के सरकारी आवास तक चोर पहुंच गये. पूर्व मंत्री के घर में चोर ने हाथ साफ कर लिया और अब पुलिस चोर को ढूंढने में लगी है.

राजधानी पटना में चोरों के हौसले अब बुलंद हो चुके हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार भाजपा के कद्दावर नेता व राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रहे डॉ प्रेम कुमार के सरकारी आवास तक चोर पहुंच गये. पूर्व मंत्री के घर में चोर ने हाथ साफ कर लिया और अब पुलिस चोर को ढूंढने में लगी है.

पटना में सचिवालय थाने के बेली रोड तीन सर्कुलर रोड स्थित बिहार विधान सभा के याचिका समिति के सभापति सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार के सरकारी आवास से चोरों ने 2.5 लाख रुपये व चांदी का कटोरा गायब कर दिया. इस चोरी की जानकारी उनके पुत्र प्रेम सागर को 17 जुलाई को मिली, जब वे अपने कमरे के गोदरेज को खोल कर तौलिया निकाल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पाया कि आलमीरा में लॉकर नहीं है.

पूर्व मंत्री के पुत्र ने गहनता से जांच की तो पाया कि लॉकर के साथ ही उसमें रखा 2.5 लाख रुपये व एक चांदी का कटोरा गायब है. इसके बाद मामले की जानकारी 18 जुलाई सचिवालय थाना पुलिस को दी गयी. लेकिन इस मामले में किसी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Also Read: Pegasus Spyware: फोन टेपिंग मामले को लेकर गरमायी बिहार की सियासत, कल राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस

डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए सचिवालय पुलिस ने दो दिन का समय मांगा था, लेकिन फिर भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि वे दस जुलाई को पत्नी के साथ गया स्थित अपने विस क्षेत्र में चले गये थे. 11 जुलाई को बड़े पुत्र प्रेम सागर भी पटना से कोलकाता चले गये थे. न्यूज 18 के अनुसार, प्रेम कुमार का सरकारी आवास बिहार DGP के पड़ोस में ही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें