15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधी ग्रह Shukra Guru एक महीने होंगे एक-दूजे के सामने, बुरे प्रभाव से बचने के लिए सभी राशि वाले करें ये उपाय

Guru Aur Shukra Ke Upay: इधर, शुक्र ग्रह का सिंह में राशि परिवर्त्तन हो चुका है तो गुरु बृहस्पति पहले से ही इस राशि में मौजूद है. ऐसे में दोनों बृहस्पति और दैत्य गुरु शुक्र दोनों को एक दूसरे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा एक महीने तक चलेगा. ऐसे में सभी राशियों को विशेष उपाय और टोटके करने चाहिए...

Guru Aur Shukra Ke Upay: इधर, शुक्र ग्रह का सिंह में राशि परिवर्त्तन हो चुका है तो गुरु बृहस्पति पहले से ही इस राशि में मौजूद है. ऐसे में दोनों बृहस्पति और दैत्य गुरु शुक्र दोनों को एक दूसरे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा एक महीने तक चलेगा. ऐसे में सभी राशियों को विशेष उपाय और टोटके करने चाहिए…

शुक्र सिंह राशि में आकर अपने शत्रु के समक्ष आ चुके हैं. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो गुरु और शुक्र दोनों के बीच शत्रुता है.

गरु बृहस्पति और शुक्र किसके प्रतिक

  • गुरु वैवाहिक सुख, उपलब्धि, समृद्धि, सफलता व सौभाग्य आदि के प्रतिक माने गए है.

  • जबकि, शुक्र सौंदर्य, रोमांस, दांपत्य सुख व रचनात्मकता के कारक माने गए है.

  • इन दोनों के समक्ष होने से जातक के जीवन पर बुरा या अच्छा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में आइये जानते हैं कुछ उपाय व टोटके जिनसे कुंडली में शुक्र, गुरु दोष भी समाप्त हो सकता है.

Also Read: Horoscope Today 22 July 2021: देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल और पंचांग, जानें किनके लिए खुशियों वाला दिन
गुरु ग्रह को कुंडली में कैसे बनाएं मजबूत

  • कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए हर गुरुवार व्रत रखें

  • गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनें

  • एक पीले रंग के कपड़े में केसर की पुड़िया बनाकर अपने पास रखें

  • 27 गुरुवार तक केसर का तिलक करना न भूलें

  • दाहिने भुजा में पीले रंग के धागे से हल्दी की गांठ बनाकर पहनें

  • गुरु धनु व मीन राशि के स्वामी माने गए है. ऐसे में इस दिन पुखराज रत्न धारण करना बेहद लाभकारी हो सकता है.

Also Read: Raksha Bandhan 2021: इस साल कब है रक्षा बंधन, भद्रकाल समेत इन मुहूर्तों में क्यों नहीं बंधवानी चाहिए राखी

  • गुरुवार के दिन गुरु यंत्र को स्थापित करें

  • उनके बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः का जप करना न भूलें.

  • हल्दी, कच्चा नमक, स्वर्ण, शुद्ध घी, पीले फूल, पीली मिठाई, स्वर्ण, चने की दाल आदि का इस दान कर से बरक्कत मिलती है.

  • हर गुरुवार केले के पेड़ के नीचे घी से दीपक प्रज्जवलित करें.

  • इस दिन आटे की लोई में चना दाल, हल्दी व गुड़ डालकर काली गाय को खिलाऐं

Also Read: Guru Purnima 2021 Date: कब है आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग, महत्व, पूजा विधि
शुक्र ग्रह को कुंडली में कैसे बनाएं मजबूत

  • किसी शुभ मुहूर्त में या शुक्रवार के दिन चांदी का आभूषण पहनें.

  • साथ ही साथ आप अपने बेडरूम में चांदी से जुड़ी चीजें जैसे चांदी की कटोरी में सफेद चंदन डालकर, सफेद पत्थर का टुकड़ा रख दें.

  • शुक्रवार के दिन 6 या 13 मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं.

  • इस दिन शुक्र यंत्र की भी स्थापना कर सकते हैं.

  • घर में तुलसी का पौधा जरूर स्थापित करें

  • शुक्र मजबूत करने के लिए शुक्रवार से सात दिनों तक गाय को हरा चारा खिला सकते हैं.

  • आप हर शुक्रवार क्रीम रंग का वस्त्र पहनें

  • शुक्रवार के दिन 5 कन्याओं को पूजें, उन्हें खिलाएं और सफेद गाय भी घर में रख सकते हैं.

  • दूध, बर्फी, मिश्री, सफेद वस्त्र, चावल समेत अन्य चीजों का शुक्रवार के दिन दान करें.

Also Read: Sawan 2021 Date: अगले सप्ताह शुरू हो रहा सावन माह, पहली और आखिरी सोमवारी कब, देखें श्रावण शिवरात्रि पूजा विधि

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें