23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में बैंती नदी का बांध टूटा, हजारों एकड़ में फैला बाढ़ का पानी, दरभंगा के लैला चौर में पुल ध्वस्त

उत्तर पंचायत बन्हैती गांव से पूरब बैंती नदी का बांध टूटने से बोरिया, जोगिया, नरहन, बेला गाछी गांव के दर्जनों घर, खदीयाही, बनहैती खोकसाहा माधोपुर कापन, आलमपुर समर्था, महिषी कैराय, बंबइया सहित अन्य गांवों पानी फैल गया है. पशुपालक को पशुओं के लिए चारे की भारी समस्या हो गई है.

समस्तीपुर. विभूतिपुर . उत्तर पंचायत बन्हैती गांव से पूरब बैंती नदी का बांध टूटने से बोरिया, जोगिया, नरहन, बेला गाछी गांव के दर्जनों घर, खदीयाही, बनहैती खोकसाहा माधोपुर कापन, आलमपुर समर्था, महिषी कैराय, बंबइया सहित अन्य गांवों पानी फैल गया है. पशुपालक को पशुओं के लिए चारे की भारी समस्या हो गई है.

बाढ़ पीड़ितों ने बीडीओ को आवेदन देकर पूरे विभूतिपुर को बाढ़ग्रस्त घोषित करते हुए तत्काल पशुचारा की व्यवस्था करने की मांग की है. दर्जनों लोगों ने बताया कि बैंती नदी के बांध टूटने के बाद जलनिकासी वाले क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत पुलिया को बंद कर दिया गया, जिससे घर में पानी आ जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इधर, बैंती नदी का बाया तटबंध बन्हैती गांव के पास टूटने से दर्जनों घरों में पानी घुस गया है.

मरने नदी के पानी के दवाब से लैला चौर में पुल ध्वस्त, आवागमन ठप

केवटी. लहवार-कोयलास्थान के बीच मुख्य सड़क पर लैला चौर में सोमवार को अधवारा समूह के मरने नदी में आये बाढ़ के पानी से पुल के टूट जाने से आवागमन ठप हो गया. पुल टूटने की जानकारी मिलते ही बीडीओ महताब अंसारी वहां पहुंचे.

पुल ध्वस्त हो जाने की जानकारी वरीय पदाधिकारी, आपदा प्रभारी सहित विधायक को दी. मालूम हो कि पुल टूटने से आधा दर्जन पंचायत की हजारों की आबादी प्रभावित हो गयी है. दिघियार, लालगंज, लहवार, बरही, लदारी, कोयलास्थान पंचायत के लोगों को दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 527 बी से हाजीपुर चौक से घूमकर जिला मुख्यालय जाना पड़ेगा.

इन पंचायतों के लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिये अब अधिक दूरी तय करनी पड़ेगा. अधवारा समूह के मरने नदी का पानी लैला चौर में फैल गया है. इस नदी में तटबंध नहीं होने से बाढ़ की समस्या बनी रहती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें