Jharkhand News, रांची न्यूज : शिक्षक स्थानांतरण नियमावली-2019 में संशोधन के लिए कमेटी गठित होने के बाद शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की है. इसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर पोर्टल तैयार किया है. चतरा से इसकी शुरुआत की जायेगी.
शिक्षकों के ट्रांसफर पोर्टल को प्रभावी बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत चतरा से शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए झारखंड के शिक्षा सचिव ने चतरा के उपायुक्त, डीइओ व डीएसइ को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए विभाग द्वारा टीचर ट्रांसफर पोर्टल बनाया गया है. इसमें स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना है.
Also Read: झारखंड में आज और कल इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, ये है पूर्वानुमान
शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2019 में संशोधन को लेकर कमेटी गठित की गयी है. इस कमेटी की पहली बैठक 19 जुलाई को होगी. कमेटी की बैठक को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.
Also Read: झारखंड के खूंटी-चाईबासा बॉर्डर के जंगल में मुठभेड़, 10 लाख का इनामी पीएलएफआई सब एरिया कमांडर ढेर
Posted By : Guru Swarup Mishra