13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar का ये वर्जन बचाएगा धोखाधड़ी से, ऐसे करें डॉउनलोड, ऑरिजिनल आधार की कॉपी ID Proof में भी न करें प्रयोग

Masked Aadhaar Use, How To Download: खबरों में आप सुनते ही होंगे, आधार कार्ड (Aadhar Card) के नंबर का उपयोग कर साइबर क्रिमनल बैंकों से पैसे चपत कर रहे है. कई ऐसे मामले भी आए है जहां दूसरे के आधार नंबर का इस्तेमाल कर कोई और फर्जी काम कर रहा. हालांकि आप फर्जीवाड़े से मास्क आधार के जरिए बच सकते हैं.

Masked Aadhaar Use, How To Download: खबरों में आप सुनते ही होंगे, आधार कार्ड (Aadhar Card) के नंबर का उपयोग कर साइबर क्रिमनल बैंकों से पैसे चपत कर रहे है. कई ऐसे मामले भी आए है जहां दूसरे के आधार नंबर का इस्तेमाल कर कोई और फर्जी काम कर रहा. हालांकि आप फर्जीवाड़े से मास्क आधार के जरिए बच सकते हैं.

क्या है मास्क आधार कार्ड

दरअसल, विशेषज्ञों की मानें तों अपने आधार कार्ड को जरूरत न पड़े तो आईडी प्रूफ के तौर पर भी किसी को नहीं देना चाहिए. क्योंकि इसमें मौजूद 16 अंक वाला नंबर ही काफी है आपके साथ धोखाधड़ी करने के लिए.

इसके जगह हमें मास्क वर्चुअल आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल, नए आधार कार्ड की जब आप ऑनलाइन कॉपी डॉउनलोड करेंगे तो उसमें आपका आधार नंबर छिपा रहता है.

क्या है मास्क आधार

दरअसल, मास्क आधार यूजर्स को अपने आधार के नंबर को छुपाने की सुविधा देता है. अर्थात आप यदि आधार कार्ड की ऑनलाइन कॉपी डॉउनलोड करेंगे तो पहला 8 डिजिट xxxx-xxxx दिखेगा जबकी अंतिम का 4 नंबर ही आपको उस कॉपी में नजर आयेगा. बड़ी बात यह है कि यह आधार सभी जगह मान्य भी है और इसे देकर आप किसी भी तरह के धोखाधड़ी होने से खुद को बचा भी सकते है.

Also Read: 110 तक बिकने वाला Petrol कभी 72 पैसे का भी था, ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा को याद कराए अच्छे पुराने दिन
मास्क आधार कैसे डॉउनलोड करें

  • सबसे पहले eaadhaar.uidai.gov.in के वेबसाइट पर जाएं

  • फिर अपना आधार नंबर डालें

  • मास्क आधार पर टिक करें

  • फिर कैप्चा वैरिफिकेशन नंबर डालें

  • अब ओटिपी सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करें, आधार में दिए नंबर पर ओटिपी आयेगा, वेबसाइट में डालें

  • अंतिम में अपना ई-आधार डॉउनलोड करें

Also Read: 5 लाख लोगों पर रिसर्च करने के बाद लांच हुआ मौत का Online Calculator, जो बताता है व्यक्ति के मरने का सही समय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें