UP Sawan Kanwar Yatra 2021: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर संशय जारी है. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सांकेतिक कांवड़ यात्रा की जानकारी दी है. दूसरी तरफ कोर्ट ने इस मसले को सोमवार को सुने जाने की बात कही. सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के इस बात पर जवाब देना होगा. शुक्रवार को कांवड़ यात्रा पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यह हम सबसे जुड़ा हुआ है. यह हमारे जीने के मौलिक अधिकारों में शामिल है. देशवासियों का स्वास्थ्य सबसे पहले आता है. उसके बाद कोई भावनाएं या तो वो धार्मिक हों या कुछ और है. जीने का अधिकार सबसे पहले है. कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दिया है, उसमें जिक्र है कि यात्रा सांकेतिक होगी. कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं है. इसको लेकर राज्य सरकार उचित गाइडलाइंस भी बना सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांवड़ यात्रा पर ‘सुप्रीम’ निर्देश, योगी सरकार को फिर से विचार की सलाह, 19 जुलाई को सुनवाई
UP Sawan Kanwar Yatra 2021: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर संशय जारी है. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सांकेतिक कांवड़ यात्रा की जानकारी दी है. दूसरी तरफ कोर्ट ने इस मसले को सोमवार को सुने जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement