13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लिए कोरोना के मामले में राहत भरा रहा जुलाई माह, 773 नये मामले, लेकिन 3 जिलों की स्थिति फिर बिगड़ी

वहीं कुल स्वस्थ (रिकवरी) होनेवालों की संख्या एक जुलाई को 339739 थी, जो 15 जुलाई काे बढ़ कर 341015 तक आ गयी है. आंकड़ों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची जिला में कम हुआ है. एक जुलाई को रांची में एक्टिव केस 223 था, जो 15 जुलाई को कम होकर 47 तक आ गया है.

Coronavirus In July In Jharkhand 2021 रांची : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जुलाई का महीना राहत भरा रहा है. वायरस का नया म्यूटेंट ‘डेल्टा’ 90 दिनों तक कहर बरपाने के बाद अब कमजोर हो गया है. ऐसे में नये संक्रमितों की अपेक्षा ठीक होनेवालों की संख्या 60.6 फीसदी अधिक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, एक जुलाई को अब तक राज्य में होनेवाले कुल संक्रमितों की संख्या 345706 थी, जो 15 जुलाई काे 346479 तक पहुंच गयी.

वहीं कुल स्वस्थ (रिकवरी) होनेवालों की संख्या एक जुलाई को 339739 थी, जो 15 जुलाई काे बढ़ कर 341015 तक आ गयी है. आंकड़ों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची जिला में कम हुआ है. एक जुलाई को रांची में एक्टिव केस 223 था, जो 15 जुलाई को कम होकर 47 तक आ गया है.

पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव केस 99 था, जो घटकर 50 तक आ गया है. सिमडेगा में एक्टिव केस 76 था, जो घटकर 16 आ गया है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एक्टिव केस तो कम हुआ है, लेकिन सतर्कता और सावधानी उसी तरह रखनी होगी.

तीन जिलों की स्थिति ठीक नहीं, यहां बढ़े हैं एक्टिव केस :

राज्य के चार जिलों में 15 दिनों बाद भी स्थिति ठीक नहीं है. यहां एक्टिव केस घटने के बजाय बढ़े हैं. जामताड़ा में एक जुलाई को एक्टिव केस 24 था, जो बढ़ कर 36 हो गया है. कोडरमा में एक जुलाई को एक्टिव केस 15 था, जो बढ़ कर 18 हो गया है. रामगढ़ में एक जुलाई को एक्टिव केस 11 था, जो बढ़कर 17 हो गया है. वहीं साहेबगंज में एक जुलाई को एक्टिव केस 17 था, जो अब इसके करीब आकर 16 हो गया है.

आंकड़ों से समझे कैसे राहत भरा रहा जुलाई महीना
जिला                   एक जुलाई 15 जुलाई

बोकारो 43 23

चतरा 26 02

देवघर 33 06

धनबाद 37 18

दुमका 31 16

पूर्वी सिंहभूम 99 50

गढ़वा 23 01

गिरिडीह 21 00

गोड्डा 07 04

गुमला 33 10

हजारीबाग 44 15

जामताड़ा 24 36

खूंटी 07 05

कोडरमा 15 18

लातेहार 24 12

लोहरदगा 23 06

जिला                             एक जुलाई 15 जुलाई

पाकुड़ 01 00

पलामू 10 09

रामगढ़ 11 17

रांची 223 47

साहेबगंज 17 16

सरायकेला 23 09

सिमडेगा 76 16

प सिंहभूम 17 09

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें