राजस्थान बोर्ड ने क्लास 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर आंतरिक प्रक्रिया तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से जुलाई के अंत तक परिणाम का ऐलान किया जा सकता है. राजस्थान में कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
जानकारी के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. बोर्ड ने सभी स्कूलों से फॉर्मेट पर प्रैक्टिल का मार्क्स भी मंगवा लिया है. बताया जा रहा है कैलकुलेशन के आधार पर फाइनल रिजल्ट बनाके जल्द ही जारी किया जा सकता है.
बोर्ड ने जारी किया था रिजल्ट फॉर्मूला- बता दें कि एग्जाम कैंसिल होने के बाद राजस्थान बोर्ड ने रिजल्ट का फॉर्मूला जारी किया था. फॉर्मूले के अनुसार क्लास 12 का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर निकलेगा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 8वीं, 9वीं और 10वीं के प्रैक्टिल नंबर के आधार पर जारी किया जाएगा.
बताते चलें कि बोर्ड ने सभी जिले के स्कूलों को 7 जुलाई तक 12वीं कक्षा के 12 जुलाई तक 10वीं कक्षा के अंकभार भेजने के लिए कहा था. बोर्ड ने कहा था कि सभी स्कूल अपना अंकभार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दें. कोरोनावायरस की वजह से इस साल राजस्थान में शिक्षा विभाग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था.
यहां चेक करें रिजल्ट का अपडेट- बोर्ड परीक्षार्थी रिजल्ट से जुड़े अपडेट चेक आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra