16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर IRCTC में ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंच गये 10 लोग, फिर…

IRCTC News| West Bengal News| : आईआरसीटीसी के अधिकारी तब दंग रह गये, जब एक के एक बाद 10 से भी अधिक युवक नियुक्ति-पत्र लेकर उनके कार्यालय पहुंच गये. युवकों ने दावा किया कि उनकी आईआरसीटीसी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हुई है. वे सभी यहां ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे हैं.

कोलकाताः फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर 10 लोग इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) में ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंच गये. इनकी बातें सुनकर आईआरसीटीसी के अधिकारी दंग रह गये. अधिकारियों ने मामले की जांच की, तो नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.

आईआरसीटीसी के अधिकारी तब दंग रह गये, जब एक के एक बाद 10 से भी अधिक युवक नियुक्ति-पत्र लेकर उनके कार्यालय पहुंच गये. युवकों ने दावा किया कि उनकी आईआरसीटीसी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हुई है. वे सभी यहां ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे हैं. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने जब जांच की, तो सभी नियुक्ति-पत्र फर्जी पाये गये.

बताया जा रहा है कि जालसाजी के शिकार ये युवक नियुक्ति-पत्र लेकर आईआरसीटीसी के जोनल ऑफिस, कोलकाता के अलावा हावड़ा स्टेशन व पटना भी पहुंचे थे. यह सिलसिला पिछले कुछ महीनों से जारी है. नौकरी का प्रलोभन देकर इन युवकों से लाखों रुपयों की ठगी की गयी है.

Also Read: Bengal Coronavirus Lockdown: ट्रेन से बंगाल जाना अब मुश्किल, ममता बनर्जी ने जारी किये नये निर्देश

इस संबंध में आईआरसीटीसी ईस्ट जोन की संयुक्त महाप्रबंधक (एचआरडी व पीआर) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आईआरसीटीसी में नौकरी देने के नाम पर बांटे गये नियुक्ति-पत्र फर्जी हैं. आईआरसीटीसी में नियुक्ति सिर्फ उसकी आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.com) के माध्यम से होती है.

उन्होंने आम लोगों को ऐसी जालसाजी से बचने की सलाह दी है. उन्होंने साफ कहा कि आईआरसीटीसी में किसी भी व्यक्ति को घूस देकर कोई भी आदमी नौकरी नहीं पा सकता है. यहां सिर्फ मेधा के आधार पर लोगों को नौकरी मिलती है.

बंगाल में फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आये

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि हाल के दिनों में फर्जी अधिकारियों और नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले बंगाल में सामने आये हैं. कोई सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता पकड़ा गया है, तो कोई सेना की वर्दी पहनकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कमाई कर रहा है.

Also Read: बंगाल में लोकल ट्रेन चलाने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इनकार, दी यह दलील

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें