लोहरदगा : कृषि बाजार के समीप स्थित एक चाय दुकान से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा व दो जिंदा कारतूस के साथ दुकान संचालक दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दुकान संचालक दिनेश कुमार द्वारा लंबे समय से चाय दुकान में गांजा का धंधा किया जा रहा था. इसकी जानकारी एसपी प्रियंका मीणा को दी गयी. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांजा के धंधे में संलिप्त युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसमें इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मंटू कुमार, एसआइ पंकज शर्मा, शशि प्रकाश, शैलेंद्र कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. छापेमारी टीम द्वारा चाय दुकान में छापेमारी की गयी, जिसमें दुकान संचालक गांजा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग 30 हजार रुपये बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जो भी दोषी पकड़े जायेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी