21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 में 14 हजार रन के बाद क्या है क्रिस गेल का अगला टारगेट ? ‘यूनिवर्स बॉस’ ने किया बड़ा खुलासा

Australia tour of West Indies 2021 : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टी20 में एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. उन्होंने टी20 में 14 हजार रन पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में गेल ने 38 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से विस्फोटक 67 रनों की पारी खेली.

Australia tour of West Indies 2021 : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टी20 में एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. उन्होंने टी20 में 14 हजार रन पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में गेल ने 38 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से विस्फोटक 67 रनों की पारी खेली.

सबसे बड़ी बात है कि गेल 41 साल के हो गये हैं, उसके बावजूद उनमें रनों की भूख कम नहीं हुई है. गेल ने खुद इस बात हो माना है कि उनमें अभी रनों की भूख खत्म नहीं हुई है. बल्कि यूनिवर्स बॉस ने आने वाले समय के लिए अपने लिए एक नया टारगेट सेट कर लिया है.

टी20 में 14 हजार रन पूरा करने के बाद गेल ने कहा, मुझमें रनों की भूख अभी कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मैं अपने लिए एक टारगेट सेट करता हूं और मेरा अगला लक्ष्य 15 हजार रन का है. टी20 में बड़ी उपलब्धि हासिल कर गेल ने खुश जाहिर करते हुए कहा, टी20 में 14 हजार रन पूरा करने वाला अकेला खिलाड़ी बनकर अच्छा लग रहा है.

Also Read: WI vs AUS : ब्रावो और एलेन के बीच बेहतरीन अंडरस्टैंडिंग, फिंच का लपका असंभव कैच, देखें वीडियो

गौरतलब है क्रिस गेल ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 431 मैचों की 423 पारियों में 22 शतक और 87 अर्धशतक की मदद से अब तक 14038 रन बनाया है. गेल ने टी20 में अब तक 1083 चौके और 1028 छक्के जमाये हैं. ऐसा करने वाले गेल दुनिया के एक मात्र क्रिकेटर हैं. गेल टी20 में अब तक 50 बार नाबाद भी रहे हैं. जबकि टी20 में यूनिवर्स बॉस ने उच्चतम स्कोर नाबाद 175 रन है.

गेल के बाद टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड हैं. उन्होंने अब तक 545 मैचों की 484 पारियों में 10836 रन बनाये हैं. उसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम आता है. मलिक ने 425 मैचों में अब तक 10741 रन बनाये हैं. जबकि पांचवें स्थान पर मौजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 310 मैचों की 295 पारियों में 9925 रन बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें