कटिहार जिले के नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि की वजह से कई प्रखंडों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. सोमवार को खासकर महानंदा नदी का जलस्तर में कई स्थानों पर एकबार फिर अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि गंगा, कारी कोसी, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगी है.
दूसरी तरफ नदियों के घटते बढ़ते जलस्तर की वजह से कई इलाके में कटाव होने लगी है. गंगा, कोसी, बरंडी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव होने से खासकर कुरसेला, बरारी, अमदाबाद, मनिहारी आदि क्षेत्रों के लोगों में संभावित बाढ़ को लेकर दहशत व्याप्त हो गया है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने दावा किया है कि जिले के सभी तटबंध सुरक्षित है.
गंगा, बरंडी, कारी कोसी एवं कोसी नदी के जलस्तर में सोमवार को वृद्धि दर्ज की गयी है. गंगा नदी के रामायणपुर में सोमवार की सुबह 26.25 मीटर दर्ज किया गया, जो दोपहर में जलस्तर 26.25 मीटर ही रहा. इसी नदी के काढ़ागोला में जलस्तर 28.30 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद सोमवार की शाम में 28.32 मीटर हो गया.
कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर सोमवार की सुबह 29.05 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.08 मीटर हो गया. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 के डूमर में 29.75 मीटर दर्ज किया गया. सोमवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 29.78 मीटर हो गया है. कारी कोसी नदी का जलस्तर सुबह में 26.85 मीटर दर्ज किया गया. जबकि शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 2687 मीटर हो गया है.
पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में एक बार फिर अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को महानंदा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से आसपास के गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. साथ ही महानंदा तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में सोमवार की सुबह में जलस्तर 30.34 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.51 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में जलस्तर 30.00 मीटर था, जो बढ़कर 30.20 मीटर हो गया.
कुर्सेला में इस नदी का जलस्तर सुबह में 30.23 मीटर दर्ज किया गया. जबकि शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.47 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.15 मीटर था, जो 12 घंटे बाद जलस्तर 27.15 मीटर ही रहा है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 26.33 मीटर था, जो सोमवार की शाम घटकर 26.31 मीटर हो गया है. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 29.12 मीटर था, जो शाम में जलस्तर बढ़कर 29.30 मीटर हो गया है. धबोल में इस नदी का जल स्तर सोमवार की सुबह 28.60 था.12 घंटे बाद शाम में यहां का जल स्तर बढ़कर 28.70 मीटर ही रहा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan