India Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण (Covid-19) के 41,506 नये मामले सामने आये हैं. एक दिन में 895 और लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हो गयी. जबकि इसी अवधि में 41,526 लोग ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी एक्टिव मामलों की संख्या 4,54,118 है. अब तक कुल 4,08,040 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. अब तक 37,60,32,586 वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं. आईसीएमआर के डेटा के मुताबिक 10 जुलाई 2021 तक 43,08,85,470 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. जबकि केवल 10 जुलाई को एक दिन में 18,43,500 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. केंद्र सरकार लगातार लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे रही है.
रविवार को एक दिन में सामने आये कोरोना संक्रमण के आंकड़े पर नजर डाले तो यह शनिवार को दर्ज किये गये कुल मामलों की तुलना में 1,260 कम हैं. शनिवार को 42,766 लोगों कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये थे. दूसरी ओर, रविवार को मरने वालों की संख्या शनिवार की तुलना में 311 कम है. शनिवार को 1,206 मौतें दर्ज की गई थीं. अब तक 4 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के हिल स्टेशनों और अन्य पर्यटन स्थलों पर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि के संबंध में कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की सलाह दी गयी है.
शनिवार को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, भल्ला ने हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 के उचित व्यवहार की कथित घोर अवहेलना के खिलाफ सबको सावधान किया. बैठक के दौरान, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण की पांच मंत्र वाले रणनीति का पालन करने के लिए भी कहा गया. जिसका उल्लेख केंद्रीय गृह मंत्रालय के 29 जून के आदेश में किया गया था.
इस बीच, भारत में टीकाकरण अभियान 375.7 मिलियन से अधिक हो गया है और 3.4 मिलियन से अधिक डोज शनिवार शाम 7 बजे तक लगाये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल खुराक में से 302,928,648 को पहली डोज दी गयी है और शेष 72,781,525 को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है.
Posted By: Amlesh Nandan.