12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shanaya Kapoor की दिलकश अदाओं पर फिदा हुए फैंस, कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं नव्या

Shanaya Kapoor glamorous photoshoot: अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor)और महीप कपूर (Maheep Kapoor)की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. शनाया बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही है. उनकी तसवीरों को देख फैंस खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाये.

Shanaya Kapoor glamorous photoshoot :अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor)और महीप कपूर (Maheep Kapoor)की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. शनाया बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही है. उनकी तसवीरों को देख फैंस खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाये. शनाया ने बेस्टफ्रेंड सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा के अलावा उनकी चचेरी बहन खुशी कपूर ने भी उनकी तसवीरों पर कमेंट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

इन तसवीरों में शनाया कपूर ब्लैक क्रॉप टॉप और बेज रिब्ड फ्रंट स्लिट पेंसिल स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को खुला रखा है. उनकी अदाओं के फैंस दीवाने हो गये हैं. हालांकि शनाया कपूर ने पोस्ट को कोई कैप्शन नहीं दिया, लेकिन उन्होंने कई इमोटिकॉन्स भी शेयर किये हैं जिसमें भालू, दिल, चॉकलेट, डोनट और कुकीज़ शामिल हैं.

इन तसवीरों पर उनकी मां महीप कपूर ने दिल और एक चॉकलेट इमोटिकॉन के साथ कमेंट किया. वहीं उनकी बेस्टी सुहाना खान ने हार्ट-आई इमोजी के साथ “ओएमजी स्टॉप” लिखा. नव्या नवेली नंदा ने एक फायर वाला इमोजी शेयर किया और खुशी कपूर ने उन्हें “जुनूनी” लिखकर कमेंट किया. अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी ब्राउन हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया.

Also Read: Ira Khan के बॉयफ्रेंड नुपुर ने क्यों यूजर को कहा ‘सॉरी शक्तिमान’, वजह है ये तसवीर

फैंस भी उनकी इन तसवीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं, “आपकी मुस्कान सबसे खूबसूरत है. आपका फैशन सेंस बहुत अच्छा है. मुझे आपके बाल पसंद हैं. आप फोटो से ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. आप स्टनिंग लग रही हैं. आप क्लासी हैं. आप बहुत ट्रेंडी हैं. ” एक अन्य ने कहा, “वह टॉम्ब रेडर की लारा क्रॉफ्ट की तरह दिखती है.” एक ने कमेंट किया, “पृथ्वी पर सबसे स्टाइलिश और ग्लैमर गर्ल.”

बता दें कि, शनाया कपूर आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ की झलकियां देती साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो 1972 की फिल्म पाकीज़ा के चर्चित सॉन्ग थारे रहियो पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सबसे धैर्यवान और अद्भुत शिक्षक @charvi.b #happywhenidance के साथ प्रैक्टिस सेशन.”

शनाया ने इस महीने की शुरुआत में अपने घर के अंदर नव्या और अनन्या के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. उसने पोस्ट को कैप्शन दिया था, “माई किंडा क्रेजी.” फिलहाल शनाया धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में शरण शर्मा के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. इसमें उनकी चचेरी बहन जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका में अभिनय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें