21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण को लेकर बनायी मानव श्रृंखला, विधायक-सांसद के खिलाफ नारेबाजी, सीएम हेमंत सोरेन को सौंपेंगे ज्ञापन

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज ( रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक बाजार से खैरा भाया दरिया डाढा 19 किमी पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से करवाने की मांग को लेकर दर्जनों गांवों के ग्रामीण शनिवार को सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला बनाकर विधायक अमित कुमार यादव, सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन को सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज ( रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक बाजार से खैरा भाया दरिया डाढा 19 किमी पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से करवाने की मांग को लेकर दर्जनों गांवों के ग्रामीण शनिवार को सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला बनाकर विधायक अमित कुमार यादव, सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन को सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.

सड़क निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष, युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं हाथों में तख्ती लिए हुए खुटरा, बरका कला, बरकाखुर्द, दरिया, जोगोडीह, पोखरिया एवं डाढा गांव में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. इस दौरान ग्रामीणों ने पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से करवाने की मांग की. यह आंदोलन इचाक प्रखंड के इतिहास में सबसे बड़ा आंदोलन के रूप में दिखा. ग्रामीणों की मांग को समर्थन देने के लिए कांग्रेस स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रमंडलीय अध्यक्ष डा आरसी प्रसाद मेहता , भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि दिगंबर कुमार मेहता, जिप प्रतिनिधि आरके मेहता, उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष साजिद अली खान भी पहुंचे एवं आंदोलन कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में शराब के नशे में धुत पिता ने की 5 साल की बिटिया की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

आंदोलन की समाप्ति के बाद हदारी देवी मंडप के प्रांगण में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व नेताओं ने बैठक की साथ ही अगला आंदोलन की रणनीति बनायी. अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव से मिलकर पथ निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया . आंदोलन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता , महासचिव इंद्रदेव प्रसाद मेहता , पूर्व मुखिया अशोक यादव , उपाध्यक्ष रमेश हेमरोंम , राजकुमार राम, अंजू यादव, सुरेंद्र मेहता , कौशलनाथ मेहता , बीरबल प्रसाद मेहता , बसंत नारायण मेहता, हरिहर मेहता , अशोक मेहता , कुशल चंदमेहता , मंटूलाल दास अनिल राणा , अनिल मेहता, प्रेम मेहता , सीताराम मेहता, दयानंद मेहता , छत्रधारी मेहता ,मनोज मेहता , शिवकुमार मिर्धा, कृष्णा सिंह, सुजीत मिर्धा , पप्पू कुमार , सीताराम प्रजापति समेत अन्य लोग शामिल थे.

Also Read: झारखंड में चार यूनिवर्सिटी में वीसी व दो यूनिवर्सिटी में प्रोवीसी होंगे नियुक्त, इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें