16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Affordable Smart TV: जर्मन कंपनी ने पेश की ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्ट टीवी सीरीज, जानिए कीमत और खूबियां

Affordable Smart TV: जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारत में चार Made in India एंड्राॅयड टीवी लॉन्च किये हैं. 32 इंच HD रेडी स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये, 42 इंच FHD टीवी की कीमत 21,999 रुपये, 43 इंच 4K टीवी की कीमत 30,999 रुपये और 55 इंच टीवी की कीमत 40,999 रुपये तय की गई है. सभी स्मार्ट टीवी मॉडल्स में 5.0 ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट और वायर इनेबल्ड रिमोट और ARMS Cortex A53 प्रॉसेसर मिलता है.

Affordable Smart TV: जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारत में चार Made in India एंड्राॅयड टीवी लॉन्च किये हैं. 32 इंच HD रेडी स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये, 42 इंच FHD टीवी की कीमत 21,999 रुपये, 43 इंच 4K टीवी की कीमत 30,999 रुपये और 55 इंच टीवी की कीमत 40,999 रुपये तय की गई है. सभी स्मार्ट टीवी मॉडल्स में 5.0 ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट और वायर इनेबल्ड रिमोट और ARMS Cortex A53 प्रॉसेसर मिलता है.

Blaupunkt के ये स्मार्ट टीवी 32 इंच HD Ready Cybersound, 42 इंच FHD, 43 इंच 4K Cybersound और 55 इंच 4K स्क्रीन के साथ आते हैं. इस सीरीज के 32-inch HD Ready Cybersound Smart TV की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, 42-inch FHD Android TV की कीमत 21,999 रुपये है. इस सीरीज के तीसरे 43-inch 4K TV की कीमत 30,999 रुपये हैं. वहीं, इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल 55-inch 4K TV की कीमत 40,999 रुपये है.

Blaupunkt के इन स्मार्ट टीवी का मूल्य 14,999 रुपये से शुरू होगा. इनमें 32 इंच का एचडी रेडी सायबरसाउंड एन्ड्रॉयड टीवी, 42 इंच का एफएचडी एंड्रॉयड टीवी, 43 इंच का साइबर साउंड 4के एंड्रॉयड टीवी एवं 55 इंच का 4के एन्ड्रॉयड टीवी है. 32 इंच का टीवी 14,999 रुपये में मिलेगा और यह बेजेललेस है एवं एंड्रॉयड 9 द्वारा संचालित होता है. इसमें 40 वॉट का स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नोलॉजी, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम एवं 8जीबी रोम है, जिससे व्यूइंग का स्मूथ अनुभव मिलता है.

Also Read: Redmi के 3 सस्ते Smart TV भारत में पेश, 65 इंच तक साइज, कीमत 32,999 रुपये…

42 इंच के एफएचडी एंड्रॉयड टीवी 21,999 रुपये का है और इसमें एंड्रॉयड 9 एवं अल्ट्रा-थिन बेजेल, 40 वॉट का स्पीकर आउटपुट, एज-फ्री साउंड टेक्नॉलॉजी, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम और 8जीबी रॉम है. 43 इंच के 4के टीवी में ब्रांड ने 50वॉट का स्पीकर आउटपुट दिया है. इसका मूल्य 30,999 रुपये है. यह टीवी बेजेललेस है. इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड सर्टिफाइड ऑडियो, 4 बेहतरीन स्पीकर एवं डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नॉलॉजी है, जो डिकोड कर डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस पॉवर्ड साउंड टेक्नोलॉजी को बेहतर बना देती है. इस मॉडल में एंड्रॉयड 10 और 2 जीबी रैम एवं 8 जीबी रॉम है. इन स्मार्ट टीवी को Flipkart पर 10 जुलाई से खरीदा जा सकता है.

Also Read: Redmi MAX TV : Xiaomi लायी 86 इंच स्क्रीन वाला धांसू Smart TV, मिलेंगे शानदार डिस्प्ले और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें