गुमला : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. उत्तर प्रदेश के एक ईंट भट्ठा में फंसे सभी 45 मजदूर नौ जुलाई को गुमला पहुंचेंगे. गुरुवार की शाम को प्रमोद यात्री बस से सभी मजदूर यूपी से गुमला के लिए रवाना हो चुके हैं. मजदूरों को जितना पैसा बकाया था. सरदार मोती नायक के प्रयास से भुगतान हो गया है.
मजदूर अनुज नायक ने बताया कि मजदूरों का पैसा मिल गया है. एक महीने से ईंट भट्ठा में फंसे हुए थे. परंतु प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद गुमला शहर के करौंदी निवासी सरदार मोती नायक यूपी पहुंचा. वह ईंट भट्ठा मालिक से बात की.
सभी मजदूरों का आठ माह का मजदूरी का हिसाब करके पैसा दिलाया. इसके बाद सभी मजदूरों को गुरुवार को यूपी से गुमला के लिए वापस भेज दिया गया. सरदार मोती नायक सभी मजदूरों को वापस लेकर आ रहा है.