जिले में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गयी है, जिससे दूसरा डोज लेने वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लगायी जा रही है. जिले के कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोग टीका का दूसरा डोज लेने पहुंचे, लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन नहीं रहने के कारण मायूस होकर लौट गये. करीब चार दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा टीका का 15 हजार डोज भेजा गया था,
जिसके बाद सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया गया. गुरुवार को पकरिया स्थित अटल क्लिनिक वैक्सीनेशन सेंटर में साइट नहीं खुलने से 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगाया गया. इस तरह वैक्सीन की कमी के कारण सुचारू रूप से वैक्सीनेशन कार्य नहीं हो पा रहा है.
सदर अस्पताल समेत कुछ केंद्रों पर कोवैक्सीन दी जा रही है. जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि 18 प्लस आयुवर्ग के लोग काफी संख्या में टीका लगाने पहुंच रहे हैं. सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. एक-दो दिनों के अंदर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध होगी.
मयूरहंड़. पीएचसी में दो दिन से कोविड-19 टीका की किल्लत हो गयी है. ग्रामीण टीका लगाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन टीका नहीं रहने से मायूस होकर लौट जा रहे हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से स्वास्थ्य केंद्र में अविलंब टीका उपलब्ध कराने की मांग की.