गुमला : गुमला जिले के 252 आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो गया है. कभी भी भवन ध्वस्त हो सकता है. हालांकि इसमें कई भवन टूट कर गिरने लगा है. कुछ भवन खंडहर हो गया है. अगर इन 252 केंद्रों को तोड़ा नहीं गया तो कभी भी यह गिर सकता है. जिससे केंद्र के समीप खेलने वाले बच्चे व कभी कभार बैठक करने वाले ग्रामीण घायल हो सकते हैं. ये सभी केंद्र वर्षों पहले बनाये गये थे. कभी इसकी मरम्मत नहीं हुई. न ही रंग रोगन किया गया.
जिस कारण भवन जर्जर हो गया और अब गिरने की स्थिति में आ गया है. हालांकि कुछ केंद्र ऐसे भी हैं. जिसका निर्माण आधा अधूरा हुआ. ठेकेदार या संबंधित विभाग ने काम नहीं कराया. अधूरा भवन बाद में जर्जर हो गया है. इन 252 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इन्हें ध्वस्त करने की योजना बनायी है. जिससे किसी बड़े हादसों को रोका जा सके. इधर, गुमला के डीडीसी संजय बिहारी अंबष्ठ ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा को भवन निर्माण विभाग से जर्जर भवनों का एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया. जिससे सभी भवनों को समय पर तोड़ा जा सके.
बनसरी गांव, हुटार, नवडीहा मुख्य, पीठबर टोली, गोमट, सरांगो पोखराटोली, कुगांव, मलगो, बड़ा अजियातू, इंचा, चुंदरी, टांगर सिकवार, माइल, गुटवा, पतागाई, जरांगटोली, गुनिया, कुर्राग, हापामुनी, चामा, नाथपुर, बड़काडीह, निधियाटोली, शिवराजपुर नीचे, बहादुरा, दोदांग, मुख्य अरंगी, सिकवार, चपका, गम्हरिया, बाराडीह, नवाटोली, तारागुटू, चढेया, सांसो, बाडोटोली, सिरकोट गांव के आंगनबाड़ी केंद्र ध्वस्त होगा.
पोकला, कामडारा मिशनटोली, रायबा बरटोली, बोंगदा, सुरहू खास, बिकमा, सुरहा बड़काटोली, कोटबो, कोनसा, सरिता 2, सरिता हरताटोली, गरई 1, मुरुमकेला मिलगा टोली, लतरा खास, कोंडेकेरा, इचागुटू, नरसिंहपुर खस, पाकुट, रामतोल्या खास, बानपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को ध्वस्त किया जायेगा.
रायकेरा, केदली, साकेया, ससिया, कोनबीर, लौवाकेरा, सारूबेड़ा, तुरबुंगा, बम्बियारी, बोंगालोया, ओकबा, तेतरा, ओकबा तेतरटोली, कुम्हारी, कापरी, बरई, क्योंझटोली गांव का आंगनबाड़ी केंद्र ध्वस्त होगा.
पोखरटोली, बुढ़ीपाट, टेटेंगाटोली, लेकोटोली, जिरहुल 1, डुड़िया, दतिया, परवल, सुपा 1, पबेया, बरंदा, डाड़केशा अंबाटोली, तुरीअंबा 1, पंडामसिया, चेटो, नगड़ी, जुरा, भड़गांव 1, मलगो बरटोली, मोरगांव, अताकोरा तेतरटोली, अलगोड़ी बघियाटोली, चितागुटू, कनरोवा, ओमेसेरा, सिंगरौली खटको, बोडोटोली, कुम्हरो 1 गांव का केंद्र को तोड़ा जायेगा.
टिटही, लापू, हपाद, बेथड, बनालात, घाघरा, कटिया, गोबरसेला, बेती, चोरकाखाड़, जोभीपाट, नरमा, जाहूप, समदरी, अंकुरी, अरंगलोया, लोदापाठ, गोरापहाड़, चंपाटोली, देवरागानी, सखुवापानी, अंबाकोना, जेहन, सातो, मंजिरा, जालिम, केचकी, भीतर सेरका गांव के केंद्र को तोड़ा जायेगा.
कांसीर 1, मुरुमकेला, रघुनाथपुर, पीबो 1, जरजटटा, मसगांव, कांसीर 3, अरंडा, रमजा, काटासारू, केराडीह, खुरसुता, टुडुरमा, जमगाई, सलकाया 2, मरियमटोली, मसगांव जामटोली, मुरुमकेला, जरजटटा, काटासारू गांव का केंद्र तोड़ा जायेगा.
करमटोली, बघमरिया, शंखसरडीह, कटाईटोली, बेलटोली, डुमरी 1, दीना, साखू, डुमरी 1, आनाबिरी, गालूडुलू सरना, कुटाप, उदनी 1, उदनी 2, कोकावल, औरापाठ, अकासी 1, अकासी 2, एकंबा, मझगांव, कोठी 1, कोठी 2, डांडटोली, महुआडीह, बंदुवा, लुचुतपाठ, पुरानी टाटी, बीरगांव, करनी, कंडरवानी, चिरैया, सुवाली, शंखपुर, अस्ता, बेलगांव का आंगनबाड़ी केंद्र को ध्वस्त किया जायेगा.
जमगई, रातू जामटोली, छिछवानी 1, सुखड़ी, थाना दरगांव, लुरू, नंदावल, कातिंग, सेमला, बारडीह, कोचागानी, कुकरूंजा, उरू, रोघाडीह, चैनपुर पश्चिमी, कोनकेल, भठौली, रामपुर, बुकमा, हर्राडीपा, रैनटोली, लालगंज, टीनटांगर गांव के केंद्र को तोड़ा जायेगा.
आंजन कांसीटोली, कुल्ही बेहराटोली, जोराग खास, तेलगांव पूर्वी, मोकरो खास, सीसी 1, उर्मी डांडटोली के केंद्र को तोड़ा जायेगा.
बंगरू खास, अलंकेरा, करौंदाबेड़ा, बघिमा अंबाटोली, जलडेगा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़ा जायेगा.
गुमला जिले के 252 आंगनबाड़ी केंद्र जो पूर्णतः जर्जर हो गयी है. उन भवनों को ध्वस्त किये जाने की आवश्यकता है. ध्वस्त करने के बाद उन स्थानों पर मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करने की योजना है.