22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र सिंह का चुनावी राजनीति से संन्यास, बोले- अब चुनाव में नहीं लूंगा भाग, करूंगा किसान रैली

पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं अब चुनाव में भाग नहीं लूंगा, लेकिन आम जनता की आवाज को उठाता रहूंगा. वे जिला अतिथि गृह में गुरुवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

जमुई. पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं अब चुनाव में भाग नहीं लूंगा, लेकिन आम जनता की आवाज को उठाता रहूंगा. वे जिला अतिथि गृह में गुरुवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि किसान बेहाल हैं और उन्हें फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. कोरोना का असर कम हुआ था अगस्त में जमुई में किसान रैली करेंगे. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत को भी बुलाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि हमारी पहल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने किसानों का समन्वयक बनना स्वीकार किया है.

हम किसानों के हित में बिहार में एक आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों के गेहूं की खरीद की जाती है.

पैक्स के पास जब किसान गेहूं बेचने जाते हैं, तो उनके साथ पैक्स अध्यक्ष मोल-भाव करता है. मैं इसके लिए सत्ता पक्ष नहीं विपक्ष को जिम्मेदार मानता हूं, वह पंगु हो चुका है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें