पटना. शहर में कोरोना व ब्लैक फंगस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना मरीजों की मौत हो रही है. हालांकि मौत के आंकड़ों में तेजी से गिरावट भी दर्ज की जा रही है.
इसी कड़ी में बुधवार को शहर के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दो कोरोना व दो ब्लैक फंगस से मरीज की मौत हो गयी.
आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि वर्तमान में 85 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं. जबकि 90 बेड खाली हैं. 12 कोविड के मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं.
इसके अलावा 73 मरीज ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती हैं. यहां 24 घंटे के अंदर दो मरीज भर्ती किये गये हैं. वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच में तीन कोरोना व 9 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. पटना एम्स में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी.
इधर, सरकार के नये निर्देश के बाद अब गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती हैं. सरकारी निर्देश में बताया गया है कि वैक्सीन उनके लिए भी सुरक्षित है. वैक्सीन का नया डोज आने के बाद गुरुवार से उम्मीद है कि जिले में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं भी वैक्सीन लेंगी.
वैक्सीन लेने के लिए वे किसी भी नजदीकी केंद्र पर जा सकती हैं. केंद्रों पर उन्हें लाइन में नहीं खड़ा होना पड़े, इसकी व्यवस्था की गयी है.
Posted by Ashish Jha