-
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
-
दिल्ली में दोनो के दाम में 35 और 17 पैसे का इजाफा
-
कच्चे तेल की कीमत में इजाफे का असर
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब एक बार फिर दिल्ली में तेल के दाम बढ़ गये हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है. आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल का दाम बढ़कर आज 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. आज का करंट रेट 100.21 रुपये प्रति लीटर है. वहीं दिल्ली में आज डीजल के दाम में 17 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी के साथ आज दिल्ली में डीजल का रेट 89.53 हो गया है. तेल के बढ़ते दामों से जनता लगातार हलकान हो रही है.
इधर, पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों का असर महंगाई पर भी पड़ रहा है. जनता लगातार हलकान हो रही है. तो वहीं, तेज की बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा होने के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. बता दें, अबी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल चल रही है.
दो महीनों में करीब 10 रुपए महंगा हुआ पेट्रोलः गौरतलब है कि तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते दो महीने में पेट्रोल की कीमत में करीब 10 रुपये का इजाफा हो गया है. बीते 1 मई को दिल्ली में पेट्रोल करीब 90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. लेकिन आज की कीमत 100.21 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
बता दें, यदि आप Indian Oil की मौजूदा कीमत जानना चाहते हैं तो आप RSP लिखकर स्पेस दें और पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 922499 2249 मौसेज सेंड कर दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 922311 2222 नंबर भेज दें. HPCL के ग्राहक HPPrice लिख कर 92222 01122 नंबर पर मैसेज भेजकर तेल की कीमत का पता कर सकते हैं.
Posted by: Pritish sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.