एक्टर प्राचीन चौहान (Pracheen Chauhan) को शुक्रवार की रात मलाड ईस्ट पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनपर 22 वर्षीय एक लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था. बताया गया था कि वो लड़की शोबिज उद्योग में भी काम कर रही हैं, उसने आरोप लगाया कि एक्टर ने नशे में उन्हें गलत तरीके से छुआ. शनिवार दोपहर को प्राचीन को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई.
अब इस पूरे मामले में प्राचीन चौहान ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत में कहा, “मैं अभी इस मामले के बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैं बर्बाद हो गया हूं. मुझे कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपने वकील से भी बात करने की जरूरत है. अभी के लिए मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि यह एक झूठा मामला है और मैं एक आधिकारिक बयान जारी करके बहुत जल्द असली कहानी बताऊंगा.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या लड़की की कहानी में कोई सच्चाई है, तो उन्होंने कहा, “जब मेरे पास इस पर पूरी स्पष्टता होगी, तो मैं बताऊंगा कि सच्ची कहानी क्या है.” इस बीच शनिवार को मलाड (पूर्व) के वरिष्ठ पीआई कुरार गांव पुलिस थाने प्रकाश बेले ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था, “शिकायतकर्ता को एक दोस्त के साथ आरोपी ने 30 जून को अपने आवास पर इन्वाइट किया था. आरोपी नशे में था और उसने अनुचित रूप से छुआ था. उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें जमानत दे दी गई है.
एकता कपूर के शो कुटुंब से 2001 में डेब्यू करने वाले प्राचीन चौहान ने कसौटी जिंदगी की में सुब्रतो बोस का रोल निभाया था. प्राचीन चौहान ने लव मैरिज, कुछ झुकी पलकें, छोटी बहू, लाल इश्क, ये है आशिकी, सात फेरे जैसे शोज शोज किए हैं. प्राचीन ने 2009 में कलर्स के शो माता-पिता के चरणों में स्वर्ग में लीड रोल प्ले किया था. इस शो से प्राचीन को फेम मिला था.