पुराने नोट जमा करने का शौक कई लोगों को होता है, इसके अलावा कई लोग पुराने सिक्के भी जमा करते हैं. अगर आपके पास भी पुराने नोट हैं तो आज हम आपको कमाई का एक ऐसा जरिया बता रहे हैं, जहां आप मिनटों में लखपति बन सकते हैं. अगर आपके पास 1, 5 और 10 रुपये के पुराने नोट हैं तो इनसे आप लखपति बन सकते हैं, ऐसे एक नोट की कीमत 45 हजार रुपये तक है, इसके लिए बस आपको ऑनलाइन माध्यम के द्वारा इन्हें बेचना होगा, जी हां अगर आपके पास पुराने नोट हैं या फिर आपको रेयर करेंसी रखने का शौक है तो इसके बदले आप मोटी रकम पा सकते हैं.
ऑनलाइन बेच सकते हैं नोट
कई पुराने नोट चलन में नहीं हैं, पर अगर आप इन्हें ऑनलाइन बेचकर लाखों की कमाई कर सकते हैं. आप Coinbazzar वेबसाइट पर पुराने नोट बेच सकते हैं. हम आपको हर नोट की कीमत के बारे में भी बताने जा रहे हैं.
1 रुपये नोट के बदले मिल सकते हैं 45 हजार रुपये
1 रुपये के नोट को आप Coinbazzar वेबसाइट पर बेचकर 44,999 रुपये तक कमा सकते हैं. 1 रुपये के नोट का प्रचलन में बंद कर दिया गया है. एक रुपया के नोटों का बंडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 45 हजार में बिक रहा है. इस नोट पर वर्ष 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ है. साथ ही इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है. 1 रुपये के पुराने बंडल की कीमत 49,999 रुपये है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 44,999 रुपये तय की है.
5 रुपये के बदलें मिलेंगे 30 हजार रुपये
अगर आप Coinbazzar वेबसाइट पर आप पांच रुपये का यह पुराने नोट बेचते हैं तो आपको 30 हजार तक मिल पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी इस नोट को एक्सट्रिमली रेयर माना जाता है. पांच रुपये के पुराने नोट के बदले 30 हजार तक मिल सकते हैं.
10 रुपये का पुराना नोट आपको दे सकता है 25 हजार रुपये
10 रुपये के पुराने नोट से भी आप हजारो कमा सकते हैं. 1943 में ब्रिटिश राज के समय में इस दस रुपये के नोट को जारी किया गया था. इस नोट पर भारतीय सी डी देशमुख के साइन हैं. दस रुपये के इस नोट पर एक तरफ अशोक स्तंभ है तो दूसरी तरफ एक नाव बनी हुई है. तभी इस नोट के बदले में 20-25 हजार रुपए तक मिल सकते हैं.
इन तीनों नोट के लिए आपको मिल सकते हैं करीब एक लाख रुपये
अगर आपके पास ये तीनों ही नोट हैं तो आप आसानी से एक लाख रुपये के करीब की कमाई कर सकते हैं.
Posted By: Shaurya Punj
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.