UP District Panchayat Election Result : जिला पंचायत अध्यक्षों के 53 जिलों में शनिवार को हुए चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला उन्नाव में हुआ. यहां भाजपा प्रत्याशी शकुन सिंह की कड़ी जंग भाजपा के ही ‘पूर्व प्रत्याशी’ अरुण सिंह से हुई. एक ही दल के लोगों के बीच हुई यह लड़ाई आखिरकार सत्तारुढ़ दल के ही पक्ष में छूटी. शकुन सिंह ने अरुण सिंह को नौ वोटों से पराजित किया.
दरअसल, भाजपा ने पहले अरुण सिंह को ही प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बहुचर्चित दुष्कर्म प्रकरण में उनका भी नाम रहे होने के कारण विरोध शुरू हो गया था. नतीजतन भाजपा ने अरुण सिंह से टिकट वापस ले लिया. फिर शकुन सिंह प्रत्याशी बनाई गईं. इधर, सपा द्वारा अपने प्रत्याशी की अधिकृत उम्मीदवारी वापस ले लिए जाने पर उन्होंने चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया. सपा ने अपने सदस्यों को स्वविवेक से वोट करने के लिए आजाद भी कर दिया. इन परिस्थितियों में मुकाबला भाजपा बनाम भाजपा जैसा हो गया. खुद को भाजपा का सिपाही बताते हुए निर्दल चुनाव लड़ रहे अरुण को अंततः हार का सामना करना पड़ा. लेकिन नतीजा घोषित होने तक दोनों ही खेमों में उहापोह की स्थिति बनी रही.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू हुई. सबसे पहले मालती रावत पहुंचीं. इसके बाद अरुण सिंह और फिर शकुन ने कलक्ट्रेट के डीएम न्यायालय कक्ष तीन में वोट डाला. इसके बाद सदस्य आते गए और वोट डालकर जाते रहे. दोपहर 2 बजे अंतिम सदस्य के वोट डालने के बाद मतदान समाप्त हो गया.
दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू हुई. करीब 15 मिनट बाद ही रुझान मिलने से शकुन सिंह के समर्थकों के नारे गूंजने लगे. आधे घंटे बाद प्रशासन ने परिणामों की घोषणा की. इसमें शकुन सिंह को 28 वोट मिले. अरुण को मात्र 19 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. मैदान से हट चुकी प्रत्याशी मालती रावत को मात्र एक वोट मिला. तीन मत अवैध घोषित किए गए. डीएम रवींद्र कुमार ने शकुन को जीत का प्रमाणपत्र दिया. परिणाम की घोषणा होते ही शकुन समर्थकों ने आतिशबाजी छुड़ाकर जमकर जश्र मनाया.
Posted By : Amitabh Kumar