राफेल को लेकर देश में एक नयी राजनीतिक बहस तेज हो गयी है या यूं कहें कि राफेल मामले ने एक बार और तूल पकड़ लिया है. इस डील को लेकर कांग्रेस एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. फ्रांस में राफेल डील पर नये सिरे से जांच हो रही है. इस जांच ने भारत में राजनीतिक बयानबाजी का हवा दे दी है.
कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. दूसरी तरफ कांग्रेस की बयानबाजी का भारतीय जनता पार्टी ने जवाब दिया है कि राहुल गांधी का इस्तेमाल इस डील में प्रतिस्पर्धा कर रही कंपनियों के मोहरे बन गये हैं.
Also Read: कितनी असरदार है कोवैक्सीन, भारत बायोटेक ने जारी किया आंकड़ा
राफेल डील पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी के आरोपों को सही साबित किया है. इस पूरे मामले पर फ्रांस की सरकार ने दोबारा जांच के आदेश दे दिये हैं. इस मामले पर 59000 करोड़ की डील अब जांच के दायरे में है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और ऑडिटर जनरल रिपोर्ट में इस डील में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है. कांग्रेस के सारे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने यूपीए के शासन काल में हुए रक्षा सौदे की याद भी दिला दी.
फ्रेंच मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार राफेल डील पर दोबारा जांच का आदेश राष्ट्रीय वित्तीय अभियोजक की तरफ से दिया गया है. इसके लिए स्पेशल जज की नियुक्ति की गयी है. इस डील को लेकर दलाली के आरोप लगे हैं.
आरोप है कि इस पूरे डील में एक भारतीय को मध्यस्थता के लिए 10 लाख रुपये दिये गये हैं. सरकार और कंपनी इन आरोपों से इनकार कर रही है, दोनों का कहना है कि साझेदारी के लिए जा कागजात बनाये गये थे उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि इसमें किसी भी तरह के मीडिल मैन की जरूरत नहीं होगी.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला का कहना है कि जब फ्रांस की सरकार इस बात को मानती है कि इस सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
Also Read: खत्म नहीं हुई है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, कितना है तीसरी लहर का खतरा ?
इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री भी चुप हैं जैसे फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति चुप हैं. इस मामले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया, भगवान बुद्ध ने कहा- तीन चीजें कभी छुपी नहीं रह सकती. सूरज, चांद और सच . इस मामले को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से बयानबाजी तेज है. कांग्रेस मामले की जांच पर अड़ी है तो दूसरी तरफ भाजपा इस मामले में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप से इनकार कर रही है.