Jharkhand News, रांची न्यूज : रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सोशल रिवोल्यूशन के द्वारा आशाएं-नर्चरिंग होप्स के अंतर्गत अखरा कोचा कोकर के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. उनकी प्रतिभा एवं कौशल को देखते हुए प्रोत्साहन दिया गया. इस मौके पर कोरोना काल में बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया.
आरसीएसआर के सादस्यों द्वारा बच्चों को इस कोरोना काल में खुद को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने की शिक्षा दी गयी. इस आयोजन में आरसीएसआर के अध्य्क्ष प्रतीक सुमन, उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार तथा सदस्यगण अक्षय कुमार पाठक, प्रतिभा नायक, कृतिका सिंह, मनीषा कुमारी, प्रभात रंजन, अनिमा लकड़ा, प्रकृति, प्रज्ञा, प्रफुल्ल एवं सरस्वती मर्दि सम्मिलित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra