21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में चल रही थी बम बनाने की मिनी फैक्ट्री, 16 बम बरामद, 4 गिरफ्तार

कोलकाता के एक परित्यक्त निर्माणाधीन बिल्डिंलग से 16 जिंदा बम बरामद हुए हैं. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बम बनाने की मिनी फैक्ट्री मिली है. यहां से 16 बम जब्त किये गये हैं. बम बनाने के सामान भी बरामद हुए हैं. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम शेख समीर उर्फ दांतन (24), सद्दाम हुसैन उर्फ नेपाली सद्दाम (28), मोहम्मद फैज (22) और शेख विक्रम उर्फ फकरे आलम (46) हैं. इन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार (2 जुलाई) की रात को करीब 9:30 बजे शेख साबिर के पुत्र उत्तर पंचाननग्राम के मार्टिन पाड़ा निवासी शेख समीर उर्फ दांतन को गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के आधार पर तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई.

Undefined
कोलकाता में चल रही थी बम बनाने की मिनी फैक्ट्री, 16 बम बरामद, 4 गिरफ्तार 2

पुलिस ने कहा कि शेख समीर ने पूछताछ में जिन तीन लोगों के नाम लिये, उनमें मोहम्मद अलुद्दीन के बेटे सद्दाम हुसैन उर्फ नेपाली सद्दाम को पश्चिम चौभागा से, उत्तर पंचाननग्राम के ही मार्टिन पाड़ा से मोहम्मद गियासुद्दीन के पुत्र मोहम्मद फैज को और दक्षिण 24 परगना जिला के मल्लिकपुर स्थित हबीबचक के मंदिरपाड़ा से शेख चुन्नू के पुत्र शेख विक्रम उर्फ फकरे आलम (46) को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 : वोटिंग से पहले दक्षिण 24 परगना में Bomb Factory का भंडाफोड़, 64 बम बरामद

सद्दाम, फैज और शेख विक्रम को शुक्रवार की रात 9:45 से 11:25 बजे के बीच गुलशनपाड़ा और मार्टिन कॉलोनी के अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि 30 जून की आधी रात को ये लोग गुलशन कॉलोनी में देसी बम बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. यहां उन्होंने कई बम बनाये.

बम बनाने वाले 4 लोगों से पूछताछ जारी

इनकी निशानदेही पर बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम की मदद से सुनसान इलाके में एक परित्यक्त निर्माणाधीन भवन से 16 जिंदा बम बरामद किये गये. गिरफ्तार किये गये सभी चार आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि बम क्यों बनाये गये. इस जगह पर इन बमों को क्यों रखा गया था. किसके कहने पर बम बनाये गये. इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है.

Also Read: Breaking News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बम विस्फोट, एक बच्चे की मौत

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले दिनों ही हेस्टिंग्स स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के पास एक बोरे में 20 जिंदा बम मिले थे. इस पर खूब राजनीतिक बयानबाजी हुई थी. इसी तरह इंटाली में भी 8-10 बम बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी थी. इसके पहले तिलजला इलाके में जिंदा बम बरामद हुए थे. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कई बार कह चुके हैं कि बंगाल बारूद के ढेर पर है. बंगाल के कई जिलों में विस्फोट हुए, तो कहीं विस्फोटक बरामद हुए.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें