बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को घरेलू सत्र में होने वाले क्रिकेट मैचों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें 2021-22 में 2127 मैच कराये जाएंगे. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की शुरुआत 16 नवंबर से होगी, तो सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) 20 अक्टूबर से शुरू होगी. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) अगले साल 23 फरवरी से खेली जाएगी.
इधर शेड्यूल जारी करने के साथ बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने का संकेत दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ हुई बैठक के बाद इसपर विचार किया गया. हालांकि फिलहाल सैलरी कितनी दी जाएगी, इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है. जबकि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार क्रिकेटरों को एक दिन में करीब 50 हजार रुपये से 60 हजार रुपये दिये जाएंगे.
बीसीसीआई आम सभा की मंजूरी के बाद ही बढ़ सकेगी क्रिकेटरों की सैलरी
बीसीसीआई ने भले ही क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने के संकेत दे दिये हैं, लेकिन इसमें अभी बहुत पेंच है. क्रिकेटरों की सैलरी तब बढ़ सकती है, जब बीसीसीआई आम सभा में इसकी मंजूरी मिल जाती है.
फिलहाल खिलाड़ियों को प्रत्येक प्रथम श्रेणी मैच के 1.4 लाख रुपये, लिस्ट ए और टी20 मैचों के 35,000 रुपये मिलते हैं जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को इस राशि का आधा हिस्सा मिलता है.
मालूम हो कोरोना महामारी के कारण पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी सहित कई टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था. जिससे घरेलू क्रिकेटरों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी थी. कई क्रिकेटरों को देश छोड़कर विदेशों में लीग मैच खेलने का सहारा लेना पड़ा. कई क्रिकेटरों ने घरेलू क्रिकेटरों का सैलरी देने की मांग भी बीसीसीआई के सामने रखी थी.