10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Coronavirus Update: तीसरी लहर से पहले सख्त हुई पुलिस, कोलकाता में शुरू की कार्रवाई

कोरोना की दूसरी लहर से जूझने के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निबटने की तैयारी शुरू हो गयी है. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कोलकाता पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से पहले ही इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसलिए सड़क पर जहां-तहां थूकने वाले लोगों की धर-पकड़ शुरू हो गयी है. यही बंगाल पुलिस के लिए बड़ी चिंता है, क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल में मामले अब सीमित हो गये हैं. लेकिन, तीसरी लहर ने पूरे देश की चिंता बढ़ा रखी है. तीसरी लहर से निबटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है, ऐसा कहा जा रहा है. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार ने इससे निबटने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं.

लाल बाजार के सूत्र बताते हैं कि 16 से 30 जून के बीच 15 दिनों की अवधि में प्रत्येक सप्ताह चेहरे पर बिना मास्क पहने औसतन एक हजार से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया. इसी के साथ लगातार जहां-तहां थूककर लापरवाही का परिचय देते हुए शहर को गंदा करने व संक्रमण फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस पहले से ज्यादा सख्ती से निबट रही है.

Also Read: West Bengal Coronavirus Update: बंगाल में कोरोना से 58 की मौत, 22,691 एक्टिव केस

हर सप्ताह ऐसा करने वाले औसतन 50 से ज्यादा लोगों को पुलिस पकड़ रही है. लगातार इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. प्रत्येक थाने की तरफ से समय-समय पर पुलिसकर्मी लोगों से आग्रह करते हैं कि कोरोना काल में बिना आवश्यक काम के वाहन लेकर घरों से बाहर न निकलें. रात नौ बजे के बाद नाइट कर्फ्यू को मानें.

पुलिस की इस अपील के बावजूद बड़ी संख्या में बाइक चालक सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. पिछले 15 दिनों में प्रत्येक सप्ताह औसतन 200 से ज्यादा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, जिन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया है.

Also Read: कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगी बंगाल में

इस बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि सड़कों पर कोई भी सरकारी निर्देश का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को सुरक्षित, संक्रमण मुक्त व स्वस्थ रखा जा सके. भविष्य में भी अनुशासन भंग करने वालों पर पुलिस कठोर कदम उठाती रहेगी.

पुलिस की कार्रवाई पर एक नजर

  • पुलिस ने जो आंकड़े दिये हैं, उसमें बताया गया है कि 16 से 20 जून के बीच जहां-तहां थूककर संक्रमण फैलाने के मामले में 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 21 से 25 जून के बीच इसी आरोप में 62 लोग पकड़े गये, जबकि 26 से 30 जून के बीच 77 लोगों को पुलिस ने पकड़ा.

  • इसी तरह, 16 से 20 जून के बीच बिना मास्क के सड़कों पर निकलने वाले 1245 लोगों को पकड़ा गया. हलांकि, 21 से 25 जून के बीच पकड़े गये ऐसे लोगों की संख्या में थोड़ी कमी आयी. इस दौरान 1176 लोग ही पकड़े गये, जबकि 26 से 30 जून के बीच यह आंकड़ा बढ़कर 1217 हो गया.

  • बेवजह सड़कों पर निकले वाहन के 212 चालकों को 16 से 20 जून के बीच पकड़ा गया था. 21 से 25 जून के बीच 250 वाहन चालक पकड़े गये, जबकि 26 से 30 जून के बीच सबसे कम 199 चालकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने कार्रवाई की.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें