18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई, लापरवाही ना बरतें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 56 मामले

पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. औसतन आजकल भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 46 हजार प्रतिदिन के हिसाब से आ रहे हैं. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज कही.

पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. औसतन आजकल भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 46 हजार प्रतिदिन के हिसाब से आ रहे हैं. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज कही.

उन्होंने जानकारी दी कि देश में 71 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक है. देश में 34 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है और यह विश्व में किसी भी देश में किये गये टीकाकरण से ज्यादा है. अमेरिका में 32.8 करोड़ डोज दिया गया है जबकि यूके में 7.79 करोड़ वैक्सीन डोज दिया गया है.


Also Read:
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखे ड्रोन, भारत ने पाकिस्तान के समक्ष जताया विरोध

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि लोग अपने सुरक्षा उपायों को कम नहीं कर सकते और न ही करना चाहिए. सरकार ने कहा कि देश के 71 जिलों में 23 से 29 जून के सप्ताह में कोविड-19 की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक थी. साथ ही कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले अभी ज्यादा नहीं बढ़े हैं. अबतक यह वैरिएंट देश के 12 राज्यों में फैला है और कुल 56 केस अबतक सामने आये हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें