लोहरदगा : थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालू माफिया दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन के द्वारा कोयल नदी से बालू का अवैध खनन करते हुए मनमाने दामों में बेच सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं. अवैध बालू खनन को रोकने को लेकर गुरुवार को अहले सुबह सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने दक्षिण कोयल नदी में छापामारी करते हुए बालू उठाव करने कोयल नदी में घुसे तीन वाहनों को पकड़ा.
सीओ के बालू खनन को लेकर छापामारी अभियान की भनक बालू माफियाओं को लग गयी. इसके बाद बालू माफियाओं ने कोयल नदी में बालू उठाव के लिए भेजे ट्रैक्टर को वापस बुला लिया. बताया जाता है कि सीओ प्रवीण कुमार सिंह को सूचना मिली कि दक्षिण कोयल नदी में उड़ुमुड़ू, लावागांई, कोलसिमरी, सिंजो, बारीडीह सहित अन्य स्थानों से बालू का उठाव जोरों से हो रहा है.
सीओ प्रवीण कुमार सिंह को यह भी बताया गया कि उड़ुमुड़ू, जिंगी सहित अन्य स्थानों से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से बालू का निकासी करते हुए रांची, लोहरदगा सहित अन्य जिलों में ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है. तथा सरकार के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. सूचना के बाद गुरुवार को सीओ प्रवीण कुमार सिंह थाना के सअनि संजय कुमार ने थाना क्षेत्र के उमरी बालू घाट में छापामारी अभियान चलाया.