Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : झारखंड के रांची जिले में 5 जून की शाम नामकुम थाना क्षेत्र के पाहन टोली नामकुम बस्ती में हुई सागर राम की हत्या के मुख्य आरोपी सीटू साव को नामकुम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से सीटू साव फरार चल रहा था. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मृतक सागर की पत्नी प्रिया देवी, मां देवन्ती देवी, पिता राजेश रवि सहित अन्य परिजन थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे. फिलहाल पुलिस सीटू साव से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. सागर की हत्या के बाद परिजनों के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. परिजनों ने बच्चों की पढ़ाई एवं भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग की है.
मृतक सागर के परिजनों ने सीटू साव को फांसी दिलाने, घटनास्थल पर मौजूद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने, सीसीटीवी की डीवीआर पुलिस को सौंपने की मांग की. फिलहाल पुलिस सीटू साव से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि 5 जून की शाम सीटू साव ने फोन कर सागर को अपने घर बुलाया था. वहां सागर के अलावा सीटू साव, मदन यादव, देवेश सोनी, आकाश साव (सीटू साव का भतीजा), सन्नी राम, मंटू सहित ग्यारह लोग साथ में बैठकर खाना पी रहे थे. इसके बाद सीटू साव ने सागर को गोली मार दी थी. घायल सागर को सभी महिलौंग स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में भर्ती करवाकर सभी फरार हो गए थे, जहां इलाज के क्रम में सागर की मौत हो गई थी.
रिम्स में इलाज के क्रम में मौत के बाद बरियातू पुलिस ने चुटिया पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसकी सूचना पर नामकुम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंच कर डीएसपी नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी ने छानबीन की थी, जहां से पुलिस ने शराब की बोतल एवं अन्य सामान जब्त किया था. वहीं घटना के बाद से सीटू घर में ताला लगाकर सीसीटीवी की डीवीआर सहित अन्य साक्ष्य लेकर फरार हो गया था.
घटना के दूसरे दिन मृतक सागर के गुस्साए परिजनों ने सीटू साव के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया था. पुलिस ने पूर्व में सीटू के भतीजे को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. फरार सीटू एवं देवेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दोनों के घर में कुर्की का इश्तेहार चिपकाया था. आपको बता दें कि मृतक सागर साव के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 6 वर्ष एवं छोटा बेटा साढ़े चार साल का है. सागर की हत्या के बाद परिजनों के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. परिजनों ने बच्चों की पढ़ाई एवं भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra