Jharkhand BJP News, Ranchi News रांची : प्रदेश भाजपा ने केंद्र कोरोना महामारी में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताया है. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह केंद्र सरकार ने काम किया है, उससे विश्व में देश की साख बढ़ी है. कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सा सुविधा, ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ी, वेंटिलेंटर से लेकर दवा की कमी नहीं होने दी. राज्य सरकारों की भरपूर मदद की. सारी सुविधाएं उपलब्ध करायीं.
गरीबों को अनाज से लेकर किसानों के खाते में पैसा दिया है. पार्टी ने राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार कोरोना संक्रमण में संवेदनशील नहीं रही है. कोविड प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही. आरोप लगाया कि राज्य में आदिवासी व दलित विरोधी काम हुआ. प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये.
सीपी सिंह व जेपी पटेल ने समर्थन किया. सेमी वर्चुअल कार्यसमिति में राष्ट्रीय नेता सीटी रवि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रभारी दिलीप सैकिया, सह-प्रभारी सुभाष सरकार, रघुवर दास, अन्नपूर्णा देवी ने विचार रखे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, धर्मपाल सिंह, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा सहित अन्य नेताओं ने राज्य सरकार की नाकामी गिनायी और आंदोलन की बात कही.
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड के कार्यकर्ताओं ने सेवा की मिसाल कायम की. यह सरकार दोधारी तलवार है. यह एक धार से जनता को प्रताड़ित व दूसरी धार से राज्य के संसाधनों को लूट रही है. इस सरकार में केवल शूल ही शूल है. अशांति है अराजकता है. कहीं फूल नहीं है.
विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंत्री व विधायक टेंडर मैनेज कर रहे हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चल रहा है. खनिज संसाधनों की लूट मची है. छोटा रकबा दिखाकर बड़े क्षेत्र में खनन की निविदा हो रही है. जल, जंगल, जमीन के नाम पर सत्ता में आने वाले आज इसी को लूट रहे हैं.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार से डेढ़ वर्षों में ही जनता का मोह भंग हो चुका है. अबुआ राज में सबसे ज्यादा आदिवासी और दलितों की हत्याएं हो रही हैं. कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर जन-जन तक ले जायें.
वैश्विक महामारी को खिलाफ निर्णायक युद्ध, दुनिया में भारत की साख बढ़ी
स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया, चिकित्सा क्षेत्र में भी बड़ा सुधार किया
ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ायी, पूरे देश में 1500 पीएसए संयंत्र की स्थापना
1.50 लाख ऑक्सीजन सिलिंडर व 50 हजार वेंटिलेटर खरीद की मंजूरी दी
पीएम केयर्स फंड से झारखंड को कुल 38 पीएसए प्लांट लगाने की मंजूरी दी
महामारी में अनाथ बच्चों को सहारा, किसानों की आय दोगुणा करने के लिए तीन कानून
कोरोना काल में राज्य सरकार ने राजनीति की, अदूरदर्शिता व कुशासन से राज्य बदहाल
आदिवासी व दलित विरोधी काम किया, कोविड प्रबंधन में असंवेदनशील रहे
युवाओं व जनता के साथ धोखा किया, सरकार कर रही तुष्टीकरण की राजनीति
प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा प्रदान नहीं करना असंवैधानिक, कई योजनाओं को बंद किया
Posted By : Sameer Oraon